पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी सनी देओल की गदर 2? जाने फिल्म ने 7 दिन में कितना कलेक्शन किया है

सनी देओल की गदर 2 सिनेमा हॉल में धूम मचा रही है. फिल्म का क्रेज जनता में जबरदस्त देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब इस फिल्म की तुलना इस साल की और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म पठान से हो रही है. दर्शक से लेकर ट्रेड एक्सपर्ट इसको एनालाइज कर रहे हैं. जाहिर है गदर 2 ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है और रिकॉर्ड कमाई दर्ज की. लेकिन अभी भी पठान से पीछे है.

पठान से आगे निकल पायेगी गदर 2?

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जलवा देश भर में देखने को मिल रहा है. फिल्म ने मानों एक उत्सव सा बना दिया हो जो जश्न में बदल गया है. लोग इसे त्यौहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं और झूमकर फिल्म देखने पहुँच रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि यह फिल्म अभी भी पठान से काफी पीछे है.

जी हां सनी की फिल्म ने 7 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है, लेकिन अगर पठान से तुलना करेंगे तो अभी फिल्म काफी पीछे है. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म कितना कमाल करती है. क्या यह भी 500 करोड़ रुपये तक का बिजनेस करने में सफल होगी. अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन अगर तेज गति से जनता का प्यार मिलता रहा तो सम्भव हो सकता है.

पठान का भारत में 630 करोड़ का बॉक्स ऑफिस

आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे अधिक बिजनेस किया है. इससे पहले कोई भी हिंदी फिल्म इतना ज्यादा कलेक्शन करने में सफल नहीं रही है. फिल्म का हिंदी में ही बिजनेस करीब 535 करोड़ रुपये था.

वहीं साऊथ का मिलकर फिल्म 630 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हुई थी. ऐसे में अब गदर अभी 305 करोड़ तक पहुंची है. साथ ही साऊथ में तो फिल्म का बहुत कम बिजनेस हो रहा है, ऐसे में गदर 2 का पठान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी यह कहना सही नहीं होगा. अब फिल्म की कमाई धीरे धीरे कम ही होगी, तो यह 450 करोड़ तक जाते जाते रुक सकती है.

Leave a Comment