Jawaan Twitter Review: सिनेमा घरों में आया शाहरुख का तूफ़ान, लोग बोले- अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म

जिस पल का करोड़ों लोगों इंतजार कर रहे थे. वह घडी अब आ गई.. जी हां जवान शाहरुख़ खान सिनेमा घरों में दस्तक दे चुके हैं. उनके दस्तक देते ही देश भर के सिनेमा हॉल में मानों एक तूफ़ान सा उठ खड़ा हुआ है. Jawan फिल्म को देखकर जनता दीवानी हो गई है. सारे क्रिटिक्स भी शाहरुख़ के दमदार और बवाल एक्शन से झूम उठे हैं. Jawaan Twitter Review बता रहा है कि, यह फिल्म अब तक के हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है.

यंग जनरेशन के तमिल सिनेमा के डायरेक्टर एटली ने फिल्म नहीं बवंडर बनाया है. शाहरुख़ को जहाँ अब तक एक रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान मिली हुई थी. वह अब सबसे बड़े एक्शन मेगा स्टार बनकर सामने आ गए हैं. पहले पठान और अब जवान ने तो अलग ही जलवा क्रिएट कर दिया है. अनिरुद्ध का म्यूजक ऐसा है कि दर्शक अपने आप ही झूमने लग रहे हैं.

फिल्म देखकर आये लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया (Jawaan Twitter Review) लगातार दे रहे हैं. हर कोई यही कह रहा- यह फिल्म नहीं तूफ़ान है.. आज तक के सिनेमा इतिहास में किसी ने ऐसी धांसू एक्शन फिल्म नहीं बनाई. साथ ही शाहरुख़ का इतना दमदार रोल है जो पुष्पा और केजीएफ के रॉकी भाई को भी फेल कर रहा है. फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि, एटली ने शाहरुख़ को एक्शन मेगा स्टार बनाकर पेश किया है. जो अब तक हिंदी सिनेमा में ऐसा कोई नहीं कर पाया..

ज्यादातर क्रिटिक्स Jawaan movie को साढ़े 4 रेटिंग दे रहे हैं. फिल्म के डायलॉग से लेकर एक्शन सीन और बैकग्राउंड म्यूजिक इतना धांसू है कि, लोग सिनेमा हॉल में झूम रहे हैं. क्या बच्चे क्या बुजुर्ग हर कोई अपनी सीट छोड़कर डांस करने पर मजबूर हो गया है. क्रिटिक्स का कहना है कि, दर्शकों को वो देखने को मिल रहा है जो अब तक किसी फिल्म में नहीं मिला. शाहरुख़ अपने करियर के सबसे दमदार रोल में नजर आये हैं और यह फिल्म मेगा ब्लॉक बस्टर होने जा रही है.

पहले ही दिन सुबह सुबह के कई शहरों में शो चल रहे हैं, लोग हॉल में फिल्म देखते हुए झूम रहे हैं और जष्न मना रहे हैं. थिएटर का माहौल ऐसा है मानों कोई त्योहार हो और जनता जश्न में दुब गई है. जाहिर है फिल्म के डायलॉग से लेकर म्यूजिक काफी दमदार है. जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. क्रिटिक्स का कहना है कि, यह फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है. पहले ही दिन 90 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है.

Leave a Comment