अधीरा के बाद अब एंटनी दास बनकर जलवा दिखाएंगे संजय दत्त, Leo Movie का नया वीडियो जारी हुआ

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अपनी दमदार एक्टिंग से आज भी जलवा बनाये हैं. खलनायक बनने से लेकर केजीएफ के अधीरा तक उन्होंने अपने दमदार लुक और एक्टिंग से लोगों को हैरान किया है. वह जिस भी फिल्म भी विलेन बनते हैं उसमे दर्शक संजय को भुला नहीं पाते. अब संजय दत्त एंटनी दास बनकर आ रहे हैं. साऊथ सुपरस्टार विजय थलापति की Leo Movie में संजय दत्त नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म से संजय का एक वीडियो जारी हुआ है.

एंटनी दास बनकर Leo से भिड़ेंगे संजय दत्त

साऊथ की एक बड़ी फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म को लोकेश कनकराज बना रहे हैं. इसमें संजय दत्त मुख्य लीड के अपोजोट नजर आने वाले हैं. यानी Leo Movie में थलापति विजय और संजय दत्त की भिड़ंत होने वाली है. दोनों का आमना सामना होगा जो दर्शाएं के रोंगटे खड़े कर देगा.

जाहिर है केजीएफ में अधीरा बनकर कैसे संजू बाबा ने कहर बरपाया था. वह दमदार अंदाज आज भी लोग भुला नहीं पाए थे. रोकी भाई पर अधीरा कितना भारी पड़ा था यह दर्शकों ने देखा और इसे इतना पसंद किया की हिंदी में भी फिल्म ने 420 करोड़ की कमाई कर ली थी. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि, अब वह एंटनी दास बनकर कितना धमाल मचाएंगे.

संजय दत्त का वीडियो सामने आया

लोकेश कनकराज की फिल्म Leo में संजय दत्त का दमदार लुक दिखेगा. इसका एक पोस्टर जारी हुआ था, अब एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें संजय दत्त बेहद खूंखार लुक और दमदार अदा में नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिरी में थलापति विजय भी नजर आ रहे हैं. संजय दत्त का रफ लुक और धुंआ उड़ाते हुआ अंदाज वायरल हो रहा है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने की बात कही जा रही है.

Leave a Comment