शाहरुख खान ने बॉयकॉट गैंग और बॉलीवुड विरोधियों की पैंट ढीली कर दी है. पहले पठान और अब Vikram Rathore बनकर ऐसा धमाल मचाया की हर कोई तारीफ करने पर मजबूर हो गया है. Jawan Movie का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चल रहा है कि फिल्म ने महज 13 दिन में 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तो वहीं भारत में भी यह केजीएफ, बाहुबली 2, ग़दर 2 और खुद पठान का रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ गई है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Vikram Rathore बनकर शाहरुख़ ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस
जी हां किंग खान ने फिर से साबित कर दिया कि, जब बात रिकॉर्ड की आये तो उनके आगे कोई नहीं टिक सकता. वर्ल्ड लवाइड लेवल पर तो उनका जलवा अलग ही लेवल का जारी है. जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 13 दिन में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. इसके आगे तो अमेरिका में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज कम नजर आ रहा है.
जवान का बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड लेवल पर अलग ही क्रेज में नजर आ रहा है. दर्शक फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीकेंड हो या फिर वीक डे, हर दिन जवान का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड नंबर आ रहा है और नया रिकॉर्ड दर्ज हो रहा. अब यह लग रहा है कि फिल्म आसानी से 1100 करोड़ रुपये तक भी पहुँच सकती है.
जवान फिल्म इण्डिया कलेक्शन
उधर अगर बात करें फिल्म के इण्डिया कलेक्शन की तो यहाँ भी फिल्म का आंकड़ा 500 करोड़ पार हो या है. यानि एक साल में ही शाहरुख़ ने दो 500 करोड़ क्लब वाली फिल्म दे दी है. इस तरह का रिकॉर्ड इससे पहले कोई भी सुपरस्टार नहीं कर हासिल कर पाया था. वहीं अब शाहरुख़ की अगली फिल्म डंकी भी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की उम्मीद लोगों ने जग गई है.
#Jawan ₹ 500 CR NET IN INDIA DONE ( All Versions) IN FLAT 13 DAYS
Only 3rd Bollywood Film to achieve this milestone after #Pathaan & #Gadar2
Two 500 cr back to back Nett grosser from #ShahRukhKhan in the Span of 9 months [ Same Year ]
Worldwide Gross Crossed ₹ 900 cr… pic.twitter.com/qFK8v7doAL
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 20, 2023
जवान फिल्म का हिंदी वर्जन में कलेक्शन करीब 450 करोड़ हो गया है. वहीं साऊथ वर्जन का मिलकर जवान बॉक्स ऑफिस 507 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, शाहरुख़ का क्रेज किस कदर लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मानों तबाही मचा दी हो. इसके आगे कोई भी नहीं टिक पा रहा है.