Mission Raniganj Trailer: माइनिंग इंजीनयर के किरदार में अक्षय लगे दमदार, क्या फिल्म बन पायेगी हिट

अक्षय अब एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसमें वह एक माइनिंग इंजीनयर का किरदार निभा रहे हैं जो कोयला खदान में काम करता है. फिल्म Mission Raniganj Trailer अब रिलीज कर दिया गया है. इसमें अक्षय अपने टीम में शामिल मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाते नजर आ रहे हैं. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे जसवन्त सिंह गिल नाम के अफसर ने यह रेस्क्यू को एन्जाम दिया था. अब ट्रेलर में अक्षय कैसे लगे और क्या नजर आया वो बताते हैं.

Mission Raniganj Trailer कैसा है?

टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय ने मीजनिंग अफसर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है. यह फिल्म उनकी ही कहानी पर आधारित है जिसमे वह माइन में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर वापस लाने का रेसक्यू ऑपरेशन चलाते हैं.

Mission Raniganj Trailer की शुरुआत ही इसी खदान से दिखाई गए है. सभी मजदूर खदान में काम कर रहे थे. अचानक उसमे पानी भरने लगा और इसका भाव इतना तेज था कि यह खतरा बन गया था. इसके बाद जसवन्त सिंह गिल यानी अक्षय कुमार बने अफसर फिल्म में रेस्क्यू को अंजाम देने के लिए ऑपरेशन शुरू करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में कोयला खदान के दृश्यों को काफी शनदार अंदाज में फल्माया गया है जो देखकर एकदम सच नजर आ रहा है. ट्रेलर में अक्षय भी दमदार लगे हैं. लेकिन अब देखना होगा कि आखिर अक्षय की यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है.

मजदूर बने नजर आये रवि किशन

आपको बता दें कि, फिल्म में अक्षय के साथ ही कई अन्य एक्टर भी हैं. इसमें रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा समेत अन्य नाम हैं. वहीं फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं जो अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं रवि किशन भी खदान में काम करने वाले मजदूर के रोल में नजर आ रहे हैं. Mission Raniganj Trailer में वह खदान के अंदर फंसे नजर आ रहे हैं. फिर अक्षय इस खदान के अंदर कुएं के जरिये उतरते हैं और ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. इसमें आगे क्या होता है यह फिल्म में पता चलेगा।

देखें Mission Raniganj Trailer:

Leave a Comment