जब कोई बड़ा सेलिब्रिटी कुछ अलग करता तो वो दुनिया भर में चर्चा में आ जाता है. किसानों और खेती की बात हर तरफ होती रहती है. दुनिया के सभी देशों में खेत हैं और लोग अनाज के लिए इनपर निर्भर रहते हैं. अब हाल में अमेरिका की सबसे मशहूर सिंगर में से एक Katy Perry ने एक ऐसी फोटो शेयर की जिसके बाद फिर से किसान और खेत की बात होने लगी. कैटी की फोटोज को देखकर भारतीय भी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
धान के खेत में खड़े होकर Katy Perry ने दिया पोज
कैटी पेरी का नाम वो लोग जानते हैं जो पॉप म्यूजिक के दीवाने हैं. कैटी म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. उनके गाने Harleys And hawai और Roar भारत में भी काफी बड़े हिट हुए. वहीं उनकी फैन फॉलोविंग दुनिया भर में है. अब हाल में कैटी ने दो फोटो शेयर की हैं., इन फोटोज में वह धान के खेत में खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं.
अमेरिकी सिंगर Katy Perry ने जो फोटोज शेयर की हैं वह अब हर तरफ सुर्ख़ियों में आ गई है. अब तक करीब दो करोड़ लोग इसको देख चुके हैं. हजारों लाखों कमेंट कैटी की फोटोज पर आई हैं. इसमें कैटी धान के खेत में खड़े होकर पोज दे रहिक हैं, बैकग्राउंड में काफी धुप नजर आ रही है, इसको देखकर लोग कह रहे- इतनी धूप में क्यों कड़ी हो आप, स्किन खराब हो जाएगी. तो कोई कह रहा- आप हमारे खेत में आ जाए, धान की क’टाई होने जा रही है.
Hay, Girl @kpcollections pic.twitter.com/HRGpKmCH5z
— KATY PERRY (@katyperry) September 26, 2023
Katy Perry का असली नाम क्या है?
बात करें Katy Perry की तो वह एक अमेरिकी सिंगर, राइटर और टीवी प्रेजेंटर हैं. कैटी के गाने दुनिया भर में सुने जाते हैं. वह अमेरिकी की टॉप 5 सिंगर में से एक हैं. ट्विटर पर उनको 100 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर तो उनके 200 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं.
Katy Perry का असली नाम है कैथरीन एलिजाबेथ हडसन, जिनको लोग उनके स्टेज नेम Katy Perry से जानते हैं. उनके कई गाने दुनिया भर में सबसे महशूर हैं. कैटी की उम्र 38 साल है और वह इस कम उम्र में आज बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. सिर्फ अपने गानों से ही वह अरबों रुपये कमाती हैं. उनका नाम दुनिया के सबसे मशहूर सिंगर्स में शुमार है और करोड़ों लोग उनके दीवाने हैं. पॉप म्यूजिक में कैटी बड़ा नाम हैं.