राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुए बवाल को लेकर अब हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. लोगों का कहना है कि, यह हंगामा कुछ लोगों द्वारा भड़काऊ बयान देने की वजह से हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara bhasker) पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं और इस आरोप में उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की गई है.
ऐसे में अब फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक मुद्दों को लेकर बयानबाजी करने वाली स्वरा अब मुसीबत में पड़ सकती हैं.
स्वरा भास्कर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया के साथ ही आमतौर पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सरकार के खिलाफ बोलती हैं. ऐसे में हाल ही में दिल्ली में हुए हंगामे के बाद वह काफी बयानबाजी कर रही हैं.
इसी बीच उनका (Swara bhasker) एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि, स्वरा भड़काऊ बयान देकर लोगों को उकसाने का काम कर रही हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली के एक अधिवक्ता संजय कुमार ने स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) समेत सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर और आरजे साएमा और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की अरेस्ट करने की मांग
वहीं स्वरा के इस भड़काऊ बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने स्वरा के खिलाफ ट्विटर पर एक अभियान चला दिया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है. स्वरा के बयानों और लोगों को भड़काने को लेकर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.