कश्मीर फ़ाइल बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री काफी कॉन्फिडेंस में थे. वह अपनी नई फिल्म भी उस कहानी पर ला रहे थे जो हाल के दिनों की घटनाओं पर आधारित रही. इस फिल्म के रिलीज से पहले ही काफी आलोचना हो रही थी, अब जब फिलिज हुई तो सिनेमा हॉल सारे खाली पड़े हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं विवेक की नई फिल्म The Vaccine War की जिसका पहले ही दिन Box Office पर डब्बा गोल हो गया है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
The Vaccine War Box Office Day 1
फुकरे के सामने अपनी फिल्म लेकर आये विवेक अग्निहोत्री का बंटाधार हो गया है. काफी समय से धूम धाम से प्रमोशन करने में जुटे विवेक की फिल्म The Vaccine War Box Office पर पहले ही दिन औंधे मुंह गिर पड़ी है. कई कई न्यूज चैनल में इंटरव्यू और जगह जगह प्रमोशन के बाद भी जनता इस बार विवेक की फिल्म देखने नहीं पहुंची.
28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म The Vaccine War का पहले दिन का Box Office सामने तो आ गया है. लेकिन यह इतना कम है कि, कई ट्रेड एक्सपर्ट इसकी बात ही नहीं कर रहे. कुछ लोगों ने दबी जुबान में इसकी जानकरी शेयर की है जो बेहद खराब और शर्मनाक नजर आ रही है. जी हां The Vaccine War Box Office पर पहले दिन मात्र 75 लाख रुपये कमा पाई है. ऐसे में अब यह साफ है कि, इस फिल्म का डब्बा गोल हो गया है और अब यह अपने बजट का 10 % भी नहीं निकला पाएगी.
Disaster collections of #TheVaccineWar on the first day as the film collected just 75 lacs in India. It all depends on weekend growth now !
— CineHub (@Its_CineHub) September 29, 2023
The Vaccine War फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म वैक्सीन वॉर एक मेडिकल ड्रामा है. इसे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले कई फ्लॉप फिल्म दे चुके हैं. लेकिन कश्मीर फ़ाइल फिल्म के जरिये उन्होंने जबरदस्त इनकम कर ली थी. तो अब नई फिल्म से वह फिर डब्बा गोल हो गए हैं. फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी राइमा सेन समेत कुछ अन्य कलाकार नजर आये हैं. यह बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन पूरी तरह से डूब गई है. इसके सामने फुकरे ने कमाल कर शानदार ओपनिंग हासिल की है.