बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नए सफर पर हैं. राघव से अब वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इस शाही शादी में कई मेहमान पहुंचे थे, शादी की फोटोज सामने आने के बाद अब एक एक करके अन्य कार्यक्रमों के फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमे परिणीति और राघव के घरवालों ने शादी से पहले मिलकर कई गेम खेले और खूब एन्जॉय किया. आइये आपको दिखते हैं वो वीडियो जिसमे दोनों परिवार एक साथ एन्जॉय कर रहे हैं.
परिणीति और राघव की फैमली ने खेले यह गेम
परिणीति और राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की. इसके बाद परिणीति दिल्ली में राघव के घर आ गई. इसी बीच अब शादी से पहले आयोजित हुए कार्यक्रमों के वीडियो सामने आये हैं. परिणीति ने खुद इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में परिणीति और राघव के परिवार वाले एक साथ नजर आ रहे हैं.
यह कार्यक्रम शादी से पहले हुआ था जिसमे दोनों के परिवार वालों ने एक साथ मिलकर कई गेम खेले हैं. दुल्हन और दूल्हे की अलग अलग दो टीम बनी थी. पहले दोनों परिवार वालों ने क्रिकेट खेला और इसके बाद फिर लेमान रेस, लेग रेस समेत कई अन्य गेम हुए. इसमें कुछ में परिणीति के परिवार ने जीत दर्ज की, तो कुछ में राघव का परिवार विजेता बना. बहरहाल यह बेहद खूबसूरत नजारा है जो अब फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
टॉमी को बनाया गया अंपायर
परिणीति और राघव की शादी से पहले का जो वीडियो सामने आया है. वह क़ाफी दिलचस्प और फ़िल्मी अंदाज वाला नजर आ रहा है. जैसा की आपने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में देखा था टॉमी को अम्पायर बनाया गया था. ठीक वैसा ही परिणति और राघव के परिवार के बीच हुए क्रिकेट मैच में टॉमी बतौर अम्पायर चेयर पर बैठा नजर आ रहा है.
Creating new traditions for weddings… no stress, no drama… just enjoying each other and our families and celebrating our love – Chopras vs Chadhas ♥️🏏🤼♂️ pic.twitter.com/uV5qZaEHwv
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 2, 2023
अब यह वीडियो काफी चर्चा में है और फेन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, दूल्हा और दुखन के परिवार के बीच हुए इस खेल में काफी खुशनुमा पल देखने को मिला. सभी का एक दूसरे से मिलने और समझने का भी मौका लगा. दूल्हा और दुल्हन के परिवार ने एक साथ जो गेम खेले वह काफी मजेदार और दिलचस्प नजर आ रहा है. आप भी अब इस तरह से अपनी शादी में आइडिया लेकर प्रोग्राम कर सकते हैं.