बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जहां पिछले दो साल में उन्होंने एक के बाद एक महा फ्लॉप फिल्म दी है. तो वहीं हाल में OMG 2 से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब उनकी अगली फिल्म रिलीज से पहले ही फ्लॉप होते नजर आ रही है. Mission RaniGanj Advance Booking दो दिन पहले शुरू हुई है. लेकिन अब जनता इस फिल्म के टिकट खरीद ही नहीं रही. आइये आपको बताते हैं अब तक कितनी टिकट सेल हुई हैं.
Mission RaniGanj Advance Booking दिख रहा फीका
जी हां अक्षय कुमार की फिल्म जो 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. उसका दर्शकों में बिलकुल क्रेज नजर नहीं आ रहा है. इसी वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग में रिलीज से महज दो दिन पहले शुरू की गई. लेकिन फिर भी बेज्जती हो गई. वजह है Mission RaniGanj Advance Booking रिपोर्ट्स बेहद खराब आ रही हैं.
एडवांस शुरू होने के बाद अक्षय की फिल्म के अब तक मात्र 2671 टिकट सेल हुए हैं. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं अब फिल्म का क्या हाल होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो, करीब 85 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफर करने वाली है. इस खराब परफॉर्मेंस को देखकर लोग अब यह सवाल उठाने लगे हैं की क्या अक्षय का स्टारडम अब खत्म हो गया., क्या अब वह पुराने अंदाज में फिर नहीं लौट पाएंगे. अब यह तो आने वाला समय बताएगा की अक्षय के स्टारडम का क्या होता है. फ़िलहाल अभिनेता के करियर के लिए बहुत मुश्किल हो गई है.
#MissionRaniganj Advances is POOR. Entire industry is SHOCKED… Sold only 2671 Tickets at PIC for opening Day. Is #AkshayKumar’s Stardom over ? 🤔 pic.twitter.com/xoIPFpoWuI
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) October 4, 2023
अक्षय की फिल्म के सामने बड़ी चुनौती
एक तरफ तो अक्षय की फिल्म Mission RaniGanj Advance Booking में फ्लॉप नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ इस फिल्म के सामने एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म Thankyou For Coming भी रिलीज हो रही है. ऐसे में अब अक्षय की फिल्म के सामने बड़ी चुनौती है कि, वह किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करेगी. फिलहाल तो जो हाल दिख रहा है उससे यह लग रहा कि, फिल्म बजट भी निकाल पाने में सफल नहीं होगी. एडवांस बुकिंग बहुत खराब और फ्लॉप है.