सनी देओल ने जहां कई साल बाद मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दी.तो उधर उनके दूसरे बेटे राजवीर देओल की पहली फिल्म हाल में रिलीज हुई. इस फिल्म में हीरो और हीरोइन दोनों ने अपना डेब्यू किया है. तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर भी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की कहानी काफी अच्छी और खूबसूरत बताओ गई. लेकिन Dono Movie Collection के मामले में फीकी साबित हुई और फ्लॉप होती नजर आ रही है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है.
Dono Movie बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की पहली फिल्म Dono हाल में 5 अक्टूबर को रिलीज हुई. अब उनकी पहली फिल्म थी तो जोर शोर से स्पोर्ट मिला. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो गया है. यानी राजवीर की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि, Dono Movie को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म की कहानी और गाने काफी खूबसूरत हैं. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि, फिल्म ने पहले दिन मात्र 15 लाख रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस 18 लाख ही रहा है. इस तरह से फिल्म दो दिन में भी 50 लाख नहीं कमा पाई है. यानी राजवीर देओल की फिल्म डिसास्टर कैटगरी में शामिल हो जाएगी. इसको लेकर केआरके ने भी तंज कसा और लिखा- यह तो ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई.
Film #Dono has destroyed records of #Pathan and #jawan and collected ₹10 lakhs on day1. Lol!🤪🤣
— KRK (@kamaalrkhan) October 6, 2023
Dono Movie बजट और स्टार कास्ट
बात करें राजवीर देओल की फिल्म Dono की स्टार कास्ट की तो इसमें उनके साथ पूजा छाबरा, कनिका और पलोमा नजर आई हैं. फिल्म को सूरज के बेटे अश्वनी ने बनाया है जिनकी यह बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म रही है. उधर Dono Movie बजट की बात करें तो यह करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बता दें कि सनी देओल के दूसर ेबेते करण देओल भी अब तक करीब 5 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका भी करियर इतना जानदार नहीं रहा है. ऐसे में इनको भी एक बड़ी हिट की तलाश है.