10 साल बाद लौटे फुकरों का क्रेज अभी भी जारी है. युवाओं में इस फिल्म का क्रेज काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि, यंग कलाकारों वाली इस फिल्म ने धूम मचाते हुए अक्षय की फिल्म को भी धूल चटा दी है. Fukrey 3 Box Office पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. 28 सितबर को रिलीज हुई फिल्म ने 15 दिनों में धमाल मचा दिया है और अब जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है. आइये आपको बताते हैं अब तक कितनी कमाई हुई है.
15 दिन में Fukrey 3 Box Office कितना हुआ?
मृगदीप सिंह लाम्बा के निर्देशन में बनी फिल्म ने धमाल मचा रखा है. दिल्ली मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश में भी यह फिल्म दर्शकों की पसंद बनी हुई है. इसके चलते अक्षय की फिल्म का बुरा हाल हो गया है और जनता सिनेमा घर में जा ही नहीं रही. एक तरफ फुकरे फिल्म ने 80 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
तो उधर अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज का हाल इतना बुरा है कि, फिल्म अब तक 20 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई. बात करें Fukrey 3 Box Office की तो यह लगातार शानदार नजर आ रहा है. अब सिनेमा डे के दिन फुकरे फिल्म सबकी पहली पसंद बनी है. फिल्म ने अब तक करीब 82 करोड़ की कमाई कर ली है. रोजाना 2 करोड़ के आसपास का कलेक्शन हो रहा है. इस तरह से अब सिनेमा डे और आगे अन्य छुट्टियों का लाभ भी फिल्म को मिलेगा।
#Fukrey3 is a BONAFIDE HIT… Will benefit enormously due to #NationalCinemaDay TODAY [third Fri]… [Week 2] Fri 2.31 cr, Sat 4.02 cr, Sun 4.11 cr, Mon 1.41 cr, Tue 1.23 cr, Wed 1.14 cr, Thu 1.05 cr. Total: ₹ 81.29 cr. #India biz. #Boxoffice#Fukrey3 biz at a glance…
⭐️ Week 1:… pic.twitter.com/1aKHAjGz1A— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2023
फुकरे, फुकरे 2 और फुकरे 3 में समानता
बता दें कि, इस सीरीज की पहली फिल्म Fukrey साल 2013 में आई थी. इसे भी मिरगदीप सिंह लाम्बा ने डायरेक्ट किया था और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस. अब फिर से वो ही 10 साल बाद Fukrey 3 लेकर आये जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फुकरे रिटर्न्स 2017 में आई थी. लेकिन डोलचास्प बात इन है कि, तीनों फिल्मों ने अब तक जनता का प्यार हासिल किया है. यही वजह है फिल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइज बन गई है.