शुक्रवार को सिनेमा डे सेलिब्रेशन हुआ. इस मौके पर देश भर के सिनेमा हॉल में झूमकर जनता पहुंची और उन्होंने इस ऑफर का लाभ उठाया. मात्र 99 रुपये में मिल रही टिकट से कई फिल्मों को फायदा हुआ है. लेकिन इस बार भी शाहरुख़ की बादशाहत कायम रही. करीब 45 दिन बाद भी आज जवान जनता की पहली पसंद बनी हुई है. अब सिनेमा डे के मौके पर भी सबसे ज्यादा फायदा जवान फिल्म को ही हुआ है. आइये आपको बताते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
Cinema Day Collection कैसा रहा?
जी हां तो अब बात आती है कि, आखिर सिनेमा डे के मौके पर कौन सी फिल्म को जनता ने सबसे ज्यादा देखा, वैसे तो लगभग सभी थियेटर्स फुल रहे और हर तरफ जनता झूमकर इस ऑफर का लाभ उठाने पहुंची थी. अभी थयेटर्स में तीन फिल्मे चल रही हैं. जवान, फुकरे और मिशन रानीगंज.. इन तीनों में से Cinema Day Collection में जवान ने बाजी मार ली है.
शाहरुख़ की बादशाहत ही ऐसी है कि, डेढ़ महीने बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. जब टिकट 99 रुपए में मिली तो भी जनता ने इसे ही पहली पसंद बनाया. शुक्रवार के जो कलेक्शन सामने आये हैं उसमे सबसे ज्यादा जवान ने 3 करोड़ रुपये तो सिर्फ नेशनल चेन में कमाया है. वहीं अन्य सभी मिलकर यह नंबर 6 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसी तरह से दूसरे नंबर पर Fukrey 3 रही जिसने करीब ढाई करोड़ का कलेक्शन नेशनल चेन में किया। अक्षय की फिल्म को जनता ने तीसरे नंबर पर रखा. मिशन रानीगंज ने ढाई करोड़ कमाए हैं.
#Xclusiv… ‘JAWAN’, ‘FUKREY 3’, ‘MISSION RANIGANJ’, ‘TYFC’ ON NATIONAL CINEMA DAY… National chains at 10 pm…
⭐️ #Jawan / Week 6 – Day 37#PVRInox: ₹ 2.40 cr#Cinepolis: ₹ 63 lacs
Total: ₹ 3.03 cr⭐️ #Fukrey3 / Week 3 – Day 16#PVRInox: ₹ 2.13 cr#Cinepolis: ₹ 65 lacs… pic.twitter.com/7logJs2oIB
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2023
सिनेमा डे पर थिएटर्स रहे फुल
आपको बता दें कि, सिनेमा डे को सेलब्रेट करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सारे शहरों में और प्रदेशों में लगभग सभी थियेटर्स फूल नजर आये हैं. यही वजह है कि, फिल्मों के कलेक्शन में बम्पर उछाल दर्ज हुआ और इसका सबसे ज्यादा फायदा अक्षय की फिल्म को हुआ जिसको देखने जनता नहीं जा रही थी टिकट कम होने और जवान और फुकरे की टिकट न मिलने पर जनता ने मिशन रानीगंज को ही देखकर सिनेमा डे ऑफर का लाभ उठाया. ऐसे में अगर अब फिल्मों के टिकट प्राइस इसी तरह से कम रहे या 150 रवये तक भी रहे तो जनता जमकर फिल्म एन्जॉय करेगी.