रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन का इंतजार हो रहा है. इस फिल्म में इस बार कई सारे स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं. जिसमे अब दीपिका पादुकोन का पहला लुक जारी हुआ है. जी हां Lady Singham Deepika का फर्स्ट लुक सामने आ गया, इसमें वह हाथ में बंदूक लिए और चेहरे पर एक शरारती मुस्कान नजर आ रही है. अब यह सामने आते ही हर तरफ वायरल हो गया और फैन्स इस लुक को देखकर झूम उठे हैं. आइये आपको बताते हैं फिल्म की डिटेल.
लेडी सिंघम बनकर सामने आई दीपिका पादुकोण
सिंघम अगेन फिल्म का इंतजार हर कोई कर रहा है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. सिंघम और सिंघम रिटर्स से धमाल मचाने के बाद अब रोहित शेट्टी इसको अलग लेवल पर ले जाने वाले हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपनी Lady Singham Deepika का लुक जारी कर दिए है. इसे देखकर हर कोई दंग रह गया और तारीफ करता नजर आ रहा है.
जाहिर है सिंघम 3 में इस बार दीपिका की एंट्री भी हो गई है. अब जनता में क्रेज बढ़ाने के लिए रोहित शेट्टी ने Lady Singham Deepika जोकि शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आएंगी उनका लुक जारी कर दिया है. यह बहुत ही दमदार और धांसू नजर आ रहा है. पुलिस की वर्दी में दीपिका पहली बार सामने आई हैं और आते ही हर किसी का दिल जीत लिया है. अब यह तो तय है कि, यह फिल्म धूम मचाएगी., अजय देवगन ने दीपिका का पोस्टर जारी कर उनका स्वागत किया है.
Welcome to my squad @deepikapadukone #SinghamAgain@RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy @ADFFilms pic.twitter.com/SQQql67yvw
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 15, 2023
Singham 3 स्टार कास्ट और रिलीज डेट
बात करें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 की तो इसमें बड़ा स्टार कास्ट नजर आएगा। अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ ही फिल्म में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी मुख्य रोल में हैं. यही नहीं इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि, टाइगर श्रॉफ और एक अन्य एक्टर का कमियों भी हो सकता है. इसके लिए रोहित ने बॉडी तयारी की है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो अभी 15 अगस्त मानी जा रही है. हालाँकि इस दिन पुष्पा 2 रिलीज होनी है ऐसे में रोहित डेट पोस्टपोन कर सकते हैं.