बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) फिल्मों से ज्यादा होनी बयानबाजी की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया रखते हैं. ऐसे में हाल के दिनों में उनके द्वारा CAA और दिल्ली में हुए बवाल पर दिए गए बयान से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं.
यूजर्स ने #ArrestSwaraBhaskar ट्रेंड करा दिया और सभी अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की अरेस्ट करने की मांग
स्वरा भास्कर (Swara bhasker) पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रही हैं. यही नहीं वह CAA को लेकर भी काफी समय से लगातार बयानबाजी कर रही हैं. ऐसे में हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयानों की वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है और लोग उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने लगे हैं.
स्वरा द्वारा दिए भड़काऊ बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने स्वरा के खिलाफ ट्विटर पर एक अभियान चला दिया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है. स्वरा के बयानों और लोगों को भड़काने को लेकर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
स्वरा भास्कर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
हाल ही में दिल्ली में हुए हंगामे के बाद वह (Swara bhasker) काफी बयानबाजी कर रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि, स्वरा भड़काऊ बयान देकर लोगों को उकसाने का काम कर रही हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली के एक अधिवक्ता संजय कुमार ने स्वरा भास्कर समेत सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर और आरजे साएमा और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।