तमिल सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म ने धमाल मचा दिया है. रिलीज के चार दिन के अंदर ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ी फिल्म फिल्म बन गई है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी इतना धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी Leo फिल्म जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. जी हां Leo WorldWide Collection तो सबसे अधिक हो गया है. लेकिन अब भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है. आइये बताते हैं पूरी डिटेल.
Leo WorldWide Collection कितना हो गया?
लोकेश कनकराज (Leo Movie Director) के निर्देशन में बनी फिल्म Leo ने रिलीज होते ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. विजय थलापति और संजय दत्त की जोड़ी ने ऐसा जलवा बिखेरा की दर्शक दीवाने हो गए. दिलचस्प बात यह है कि, देश में ही नहीं वदेशों में भी इस फिल्म के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
Leo WorldWide Collection की बात की जाये तो यह महज 4 दिन में ही 400 करोड़ पार हो गया है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, विजय थलापति का क्रेज सिर्फ साऊथ में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग अलग देशों में भी है. इस फिल्म के साथ विजय तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है. उनकी पिछली फिल्म जेलर का रिकॉर्ड तोड़कर Leo आगे बढ़ गई है. लेकिन बादशाह का रिकॉर्ड अभी भी नहीं टूटा है. जी हां जवान और पठान अभी भी वर्ल्डवाइड लेवल पर टॉप पर बनी हैं.
Leo इण्डिया कलेक्शन कैसा है?
बात करें विजय की फिल्म Leo India Collection की तो यह ऐतिहसिक नजर आ रहा है. सिर्फ तमिल नाडु में ही फिल्म ने चार दिन में 100 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. यही नहीं केरला में भी Leo Movie का क्रेज धांसू नजर आ रहा और फिल्म ने अब तक 35 करोड़ से अधिक की कमाई कर नंबर 1 तमिल फिल्म बन गई है.
First four days WW Box Office 2023#Jawan – ₹ 531.26 cr
#Pathaan – ₹ 429.10 cr#Leo – ₹ 402 cr 🔥🔥🔥🔥
#Adipurush – ₹ 327.46 cr.
#Jailer – ₹ 302.89 cr pic.twitter.com/gZRwDzgOD0— BOX OFFICE WORLD (@BoxOfficeWorld_) October 23, 2023
Leo Hindi Collection की बात करें तो यहाँ पर कुछ खास नहीं हुआ है. लेकिन नेशनल सिनेमा में रिलीज न होने के बाद भी यह नंबर 10 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. यह अपने आप में गजब और ऐतिहासिक है. ऐसे में अब आप थलप्ति विजय (Thalapathy Vijay Leo Box Office) के स्टारडम का अंदाजा लगा सकते हैं. वर्ल्डवाइड लेवल (Leo vs Jawan Box office) पर हालांकि जवान और पठान अभी भी नंबर 1 और दो पर बनी हैं. जवान ने 531 करोड़, तो पठान 429 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ दूर नंबर पर है. अब Leo 400 करोड़ कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है.