रॉकी भाई बनकर जलवा दिखाने के बाद अब एक बड़ी फिल्म में दिखेंगे. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी जिसमे साऊथ से लेकर नार्थ तक के बड़े सुपरस्टार्स एक साथ नजर आएंगे. जी हां फिल्म कोई और नहीं बल्कि Ramayana है. इस फिल्म में अब Yash Fees को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए रॉकी भाई ने भारी भरकम फीस (Yash Fees) डिमांड की है. आइये बताते हैं पूरी डिटेल जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है.
रामायण फिल्म के लिए Yash Fees का हुआ खुलासा!
दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक नितेश तिवारी (Ramayana Movie Director) अब मेगा बजट और ग्रैंड स्केल की फिल्म ला रहे हैं. इसकी अनाउंसमेंट होते ही हर तरफ लोग हैरान रह गए थे. पहले ऐसे कहा जा रहा था की इसे राजामौली बनाएंगे. लेकिन नितेश तिवारी ने इसे बनाने का निर्णय लिया. इसमें कई दमदार बॉलीवुड एक्टर और साऊथ स्टार नजर आएंगे.
इसी बीच फिल्म में रावण का किरदार निभाने जा रहे यश की फीस (Yash Fees For Ramayana) को लेकर बड़ी चर्चा सामने आई है. खबरों के मुताबिक, रामायण फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए यश ने 150 करोड़ रुपये फीस मांगी है. इस बात को सुनकर आप भी हैरान होंगे, अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल अब देखना होगा की आखिर आगे क्या होता है. जाहिर है केजीएफ से यश का स्टारडम काफी बढ़ गया है. अब फीस भी उन्होंने अपनी बढ़ा दी है. यह तो रजनीकांत और शाहरुख़ खान से भी ज्यादा हो गई है.
KGF star #Yash charging a whopping Rs 150 crore for Nitesh Tiwari's #Ramayana? #RanbirKapoor #SaiPallavi
https://t.co/tsP26rd1pu— TIMES NOW (@TimesNow) October 22, 2023
रामायण फिल्म स्टार कास्ट और रिलीज डेट
बात करें रामायण फिल्म स्टार कास्ट (Ramayana Movie Star Cast) की तो इसमें रणबीर कपूर और यश का किरदार अभी फ़ाइनल बताया जा रहा है. रणबीर कहाँ प्रभु राम का रोल करेंगे, तो वहीं यश को रावण के किरदार के लिए चुना गया है. वहीं माता सीता के रोल के लिए साऊथ ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी या फिर आलिया को लिया जा सकता है. वहीं हनुमान जी के रोल के लिए सनी देओल को लिए जाने की बात सामने आ रही है.
इसके अलावा कई अन्य एक्टर्स के फिल्म में शामिल होने की खबर है, जाहिर है रामायण पर फिल्म है तो स्टार कास्ट काफी बड़ी होगी. ऐसे में अभी जो नाम सामने हैं उसमे से यश की फीस सबसे ज्यादा नजर आ रही. उधर रामायण रिलीज डेट (Ramayana Release Date) की बात करें तो यह 2025 में आ सकती है. यह तीन पार्ट में आएगी जिसका पहला पार्ट 2025 में आ सकता है.