शाहरुख़ खान के बाद अब तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय का जलवा देखने को मिल रहा है. वर्ल्डवाइड लेवल पर इससे पहले किसी तमिल फिल्म के लिए ऐसा क्रेज नहीं देखा गया. लेकिन अब Leo Collection जो सामने आ रहे हैं उसने बड़े बड़ों को हैरान कर दिया है. विजय थलापति की यह फिल्म रजनीकांत की जेलर और कमल हासन की vikram को भी मात दे चुकी है. फिल्म ने ऐसा बम्पर बिजनेस किया जिसकी चर्चा दुनिया भर में होने लगी. आइये बताते हैं पूरी डिटेल.
Leo Collection 6 दिन में कितना हो गया?
लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी फिल्म Leo ने ऐसा धमाल मचाया की महज 6 दिन में ही फिल्म दुनिया भर में नंबर वन बन गई. जी हां इससे पहले ऐसा क्रेज किसी तमिल फिल्म (Number 1 Tamil Film) के लिए नहीं देखा गया था, हाल में थलाइवा रजनीकांत की फिल्म Jailer ने ऐसा किया था. लेकिन अब विजय की फिल्म Leo Collection जेलर को मात देकर आगे बढ़ गया है.
One of the Fastest #Tamil Film to breach pass the ₹500crs mark Globally 💥❣️ #LeoFilm #Leo#ThalapathyVijay @actorvijay 👑❤️🔥#LeoHits500crores #BlockbusterLEO#LeoIndustryHit#BOEstimates #BOTracking @7screenstudio pic.twitter.com/xK0ezfMIuN
— Girish Johar (@girishjohar) October 25, 2023
Leo फिल्म ने महज 6 दिन में ही 506 करोड़ का वर्ल्डवाइड विजनेस कर लिया है. इसके साथ ही यह तमिल सिनेमा की पहली इतनी बड़ी फिल्म बन गई. इतने कम समय में 500 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड बिजनेस (Leo WorldWide Collection) नहीं हुआ था. ऐसे में अब विजय थलापति (Thalapaty Vijay movie Collection) थलाइवा के स्टारडम को भी पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए हैं. इसको लेकर ट्विटर पर दोनों स्टार्स के फैन्स आपस भी एक दूसरे की आलोचना करते भी नजर आ रहे.
Leo Movie India Collection कितना हुआ है?
उधर अगर बात करें Leo Movie के इण्डिया कलेक्शन (Leo India Collection) की तो यह भी रिकॉर्ड लेवल पर नजर आ रहा है. जी हां विदेशों के साथ ही थलापति विजय की फिल्म अकेले तमिल नाडु (Leo Tamilnadu Collection), केरल आंध्रा और अन्य जगह मिलाकर अब तक करीब 240 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यह नंबर्स देखकर हर कोई हैरान है. दूसरे स्टार्स के फैन्स आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.
BOXOFFICE Hit 🔥🔥 #Leo #ThalapathyVijay𓃵 #LokeshKanagaraj #TrishaKrishnan
Follow us 👉 @tollymasti pic.twitter.com/nBdlhihxOK— Tollymasti (@tollymasti) October 25, 2023
पहली बार कोई तमिल फिल्म केरला बॉक्स ऑफिस (Leo Kerala Box office) पर भी धमाल मचा रही है और रकोर्ड नंबर हासिल कर नंबर 1 फिल्म बन गई है. तमिल नाडु बॉक्स ऑफिस पर Leo Movie ने करीब 150 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं केरल में भी फिल्म ने 50 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है. इस तरह से विजय ने केजीएफ, RRR और पुष्पा समेत अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म शाहरुख़ की जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ पायेगी.