बॉलीवुड के अभिनेता को हाल में कोर्ट से झटका लगा. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया, दरअसल शराब पीकर कार चलाने के मामले में अभिनेता को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. वो अभिनेता कोई और नहीं Dalip Tahil हैं जो शाहरुख़ के साथ बाजीगर फिल्म में काम कर चुके हैं. अब उनको एक ड्रंक ड्राइव मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. इस खबर के सामने आने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आने लगी. आइये आपको बताते हैं क्या है यह पूरा मामला.
Dalip Tahil को सुनाई गई दो महीने की सजा
बाजीगर फिल्म से लेकर कयामत से कयामत तक में दमदार अभिनय कर चुके Dalip Tahil अब मुश्किल में आ गए हैं. दरअसल ड्रंक एन्ड ड्राइव मामले में उनको अब कोर्ट ने सजा सुना दी है. इस खबर के सामने आने के बाद हलचल मच गई. उधर दलीप ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और उच्च न्यायलय में जाने की बात कही.
दलीप ने कहा- मैं कोर्ट का सम्मान करता हूँ, लेकिन इस मामले को लेकर में उच्च न्यायालय में जाऊंगा., मेरी छोटी सी गलती की वजह से इतना सख्त कार्रवाई न हो. उस वक्त मैंने किसी को हानि नहीं पहुंचे थी. किसी को ज्यादा चोट भी नहीं आई थी, ऐसे में यह गलत है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह मामला साल 2018 का बताया जा रहा है. इस दौरान जब दलीप (Baazigar Actor Dalip Tahil) ने कार से मुंबई के खार में नशे में चलाते हुए ऑटो रिक्शा में भेड़ दिया था. जिसके बाद से यह मामला कोर्ट में था. जिसपर अब मजिस्ट्रेट ने सजा सूना दी है.
Actor #DalipTahil sentenced to two months jail in 2018 drunk driving case
(via @htshowbiz )https://t.co/srOpDLJuWH pic.twitter.com/DPdxwQf3MD
— Hindustan Times (@htTweets) October 22, 2023
Dalip Tahil को हुई थी जेल, फिर मिल गई थी जमानत
जी हां खबरों के मुताबिक, उस वक्त जब दलीप ताहिल (Dalp Tahil Drunk Drive Case) को ड्रंक एन्ड ड्राइव मामले में मुंबई पुलिस ने पकड़ा था. उसके बाद उन्हें जेल भी हो गई थी, लेकिन फिर बेल मिल गई और वह जमानत पर बाहर आ गए थे. इधर अब करीब 5 साल बाद मुंबई की एक कोर्ट ने उनको सजा सुना दी और करीब 5 हजार का जुरमाना भरने को कहा है;. इस मामले के बाद वह उच्च न्यायालय में जाने की बात कह रहे हैं. अब देखना होगा की मामले में आगे क्या होता है.