हाल ही में दिल्ली में हुए बवाल के बाद एक तरफ जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में है. तो इसी बीच अब दिल्ली सरकार एक्शन में नजर आई और कुछ साल पुराने कन्हैया कुमार के मामले में पुलिस को कन्हैया पर देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है. अब इस मामले को लेकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उनपर तंज कसा है.
कन्हैया मामले को लेकर अनुराग ने फिर बोला केजरीवाल पर हमला
देश द्रोह मामले में JNU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए उनपर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली पुलिस फिर एक्शन मोड में नजर आने वाली है. वहीं इस फैसले को लेकर कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि. मेरे ऊपर केस चलाने की अनुमति ऐसे मौके पर दी गई है कि सबको सब कुछ समझ में आएगा. उन्होंने कहा कि, ‘बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है, बीते शुक्रवार को ही हमने पटना में शानदार रैली की है.’ वहीं इन दिनों अपने बयानों की वजह से जबरदस्त चर्चा में रहने वाले अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा।
अनुराग ने केजरीवाल सरकार द्वारा इस मामले में लिए गए फैसले पर कन्हैया द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को रीट्वीट करते हुए निशाना साधा है. अनुराग ने लिखा-महाशय केजरीवाल जी.. आपको क्या कहें.. स्पाइनल्स तो कॉम्पलिमेंट होगा.. आप तो हैं ही नहीं.. कितने में बिके..? वहीं अब अनुराग (Anurag kashyap) के इस ट्वीट पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. केजरीवाल को बिकाऊ कहने पर लोगों ने कहा-सब आपकी तरह नहीं होते.