कंगना रनौत का अक्षय कुमार से भी बुरा हाल हो गया है. दोनों ही एक्टर्स की फ़िल्में बुरी तरह से एक के बाद एक फ्लॉप होती जा रही हैं. लेकिन कंगना ने तो फ्लॉप नहीं डिजास्टर का रिकॉर्ड बना दिया है. धाकड़ के बाद अब तेजस भी भयानक फ्लॉप साबित हुई है. इतनी बुरी तरह किसी छोटे कलाकार की फिल्म भी नहीं डूबती है. मेगा बजट फिल्म Tejas Box office Day 2 का आंकड़ा भी बेहद डरावना है. आइये आपको बताते हैं क्या है कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल.
Tejas Box office Day 2 भी रहा फीका
कंगना रनौत ने देशभक्ति और अन्य सारे प्लाट लेकर फिल्म बनाई लेकिन वह भी अब भयानक तरह से फ्लॉप हो गई है. ऐसी फ्लॉप हुई की पहले ही दिन से लगभग 90% शो कैंसिल बताये जा रहे हैं. यही वजह है की फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब और तबाही की और बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ विक्रांत मेसी की फिल्म 12th Fail ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है.
कंगना की फिल्म ने पहले दिन मात्र सवा करोड़ की कमाई दर्ज की थी, वहीं दूसरे दिन भी यह आंकड़ा बेदम साबित हुआ. Tejas Box office Day 2 का नंबर पांच लाख बढ़कर 1.30 करोड़ पहुंचा है. यानी इस तरह से तेजस फिल्म (Tejas Collection) का दो दिन का कलेक्शन मिलकर भी महज ढाई करोड़ हुआ है. फिल्म यानी डिजास्टर साबित हुई है. ऐसे में अब लगातार सोशल मीडिया पर कंगना की जबरदस्त आलोचना हो रही है.
कंगना की फिल्म के प्रोड्यसर को हुआ करोड़ों का नुकसान!
बता दें कि, कंगना (Kangana Big Flops) की पिछली कई फ़िल्में एक के बाद एक महा फ्लॉप हो रही हैं. इसको लेकर अब लोग उनकी जबरदस्त आलोचना कर रहे. यही नहीं लोग उनके पुराने ट्वीट और बयान निकालकर निशाना साध रहे, जो हमेशा बॉलीवुड को टारगेट करती थीं आज उनकी ही फ़िल्में नहीं चल रही. बता दें अब तक कंगना की लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई है. इससे प्रोड्यूसर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है.
#EXCLUSIVE DATA#BoxOffice collections of #Tejas in national chains on Saturday by 4 pm (full day 1):#PVR + #Inox: 41 lacs (61 lacs)#Cinepolis: 11 lacs (15 lacs)
Total: 52 lacs nett (76 lacs nett)All India box office collections of the film:
Friday: 1.25 cr
Saturday: 1.30 cr… https://t.co/TaiMlwZct1 pic.twitter.com/IuCqlmlEY9— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) October 28, 2023
अब हालिया रिलीज तेजस फिल्म का भी दम निकल गया है. इसके मेकर्स भी करोड़ों का नुकसान उठाएंगे. फिल्म काफी अधिक बजट में बनी है जो लगभग 65 करोड़ बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म अब लग रहा की 6 करोड़ भी लाइफटाइम नहीं कमा पायेगी. कंगना की फ्लॉप फिल्मों (Kangana Flop Movies) की बात करें तो उसमे सिमरन, I Love New York, Panga, Thalaivi, Dhakad, Rangoon समेत कुल 9 फ़िल्में पिछले 9 साल में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई हैं.