पिछले काफी समय से एक बड़ी फिल्म की चर्चा चल रही है. इसकी वजह है की कई साल बाद दो ब्लॉकबस्टर स्टार्स एक साथ आ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं शंकर और कमल हासन की फिल्म Indian 2 की जिसका परमो कब रिलीज होगा यह पता चल गया है. हाल में मेकर्स ने Indian 2 Promo को लेकर खास डिटेल शेयर की है जो अब पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई. तो आइये आपको बताते हैं की कमल हसन की सबसे चर्चित फिल्म कब आएगी और प्रोमो कब देखने को मिलेगा.
Indian 2 Promo रिलीज डेट
एस शंकर तमिल सिनेमा के सबसे मशहूर डायरेक्टर में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, इसी बीच उनकी सबसे बड़ी फिल्म इंडियन के सीक्वेल Indian 2 को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है. यह अपडेट है Indian 2 Promo रिलीज डेट से जुडी हुई जिसको सुनकर फैन्स ख़ुशी से झूम उठे.
जाहिर है शंकर और कमल हासन (Kamal Hasan or Shankar Movie) कई साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं. वो भी अपनी सबसे दमदार फिल्म Indian 2 के साथ, तो अब दर्शकों को यह प्रोमो 3 नवंबर को देखने को मिलेगा. लाइका प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है. इस प्रोमो रिलीज डेट के साथ ही कमल हासन के एक फर्स्ट लुक (Indian 2 First Look) भी देखने को मिल रहा है. हालाँकि यह पूरी तरह से क्लियर नहीं है इसमें अलग अलग कई सारी इमेज बैकग्राउंड में नजर आ रही हैं.
Celebration begins early 🥳 Get ready for "INDIAN-2 AN INTRO" a glimpse of #Indian2 🇮🇳 releasing on NOV 3 🗓️#HBDUlaganayagan
🌟 Ulaganayagan @ikamalhaasan 🎬 @shankarshanmugh 🎶 @anirudhofficial 📽️ @dop_ravivarman 🪙 @LycaProductions #Subaskaran @RedGiantMovies_ 🤝🏻… pic.twitter.com/awLd8I0zra
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 29, 2023
27 साल पहले आई थी Indian फिल्म
बता दें कि, कमल हासन और शंकर की फिल्म इंडियन (Indian Release Date) साल 1996 में रिलीज हुई थी. इसमें कमल हासन एक वेटरन आर्मी अफसर के रोल में थे जिन्होंने रिटायर होने के बाद देश के करप्ट नेताओं और अफसरों के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम किया था. तो अब करीब 27 साल बाद फिर से शंकर और कमल हासन की जोड़ी Indian 2 लेकर आ रही है. यह फिल्म हालांकि दिस्मबर या अगले साल जनवरी फरवरी में रिलीज होगी. इसी नाम से सनी देओल की भी एक फिल्म आई थी जिसमे वह पुलिस अफसर बने थे.