तमिल सिनेमा के सबसे दिग्गज निर्देशक और सुपरस्टार ने मिलकर धमाल मचा दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं Leo Movie की जिसके डायरेक्टर लोकेश कनकराज और एक्टर विजय थलापति ने बॉक्स ऑफिस पर धुआँ धुआं कर दिया है. Leo Box Office दस दिन में में ही इतना अधिक हो गया की कई बड़े मेगास्टार की फिल्मों के रकोर्ड तोड़ दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म साऊथ ही नहीं हिंदी में भी धमाल मचा रही है, आइये आपको बताते हैं कहाँ कितनी कमाई हुई है.
Leo Box Office दस दिन में कितना हुआ?
लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी फिल्म Leo की छप्परफाड़ कमाई जारी है. तमिलनाडु से लेकर और हिंदी दर्शकों के बीच भी धमाल मचा रही है. तो उधर वर्ल्डवाइड लेवल पर तो फिल्म का कलेक्शन अलग ही लेवल पर नजर आ रहा है. 6 दिन में ही 500 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया था.
वहीं अब Leo Box Office 10 Days में यह आंकड़ा 700 करोड़ के करीब पहुँच चूका है. तमिल नाडु में ही अकेले फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर रजनीकांत, अजित कुमार कमल हसन समेत अन्य सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोकेश कनकराज और विजय थलापति (Vijay Or Lokesh Kanakraj Movie Record) की जोड़ी ने नीलकर ऐसा धमाल मचाया की फिल्म इण्डिया में ही 330 करोड़ (Leo India Collection) के आसपास कमाई कर चुकी है. इसमें केरला में नया रिकॉर्ड बनाकर 50 करोड़ (Leo Kerala Collection) का बिजनेस शामिल है.
#Leo is nearing ₹200 CR mark in Tamil Nadu. Leo's Tamil Nadu gross alone will surpass #Ajith's career-biggest grosser worldwide #Thunivu (₹194 CR) today. Talk about STARDOM! 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/6mKkui6D6j
— George 🍿🎥 (@georgeviews) October 29, 2023
Leo Hindi Collection
दिलचस्प बात यह है कि, थलापति विजय की फिल्म Leo हिंदी में भी कमाल कर रही है,. यह तब है जब फिल्म को नैशनल सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं किया गया है, सिर्फ सिंगल स्क्रीन और स्टेट लेवल के सिनेमा हाल में ही फिल्म चल रही है. Leo Hindi Collection भी 20 करोड़ से अधिक हो चूका है. यह नंबर बहुत दिलचस्प है, जब कोई प्रोमोशन और न बड़े थियेटर्स में रिलीज. इससे विजय और संजय दत्त के स्टारडम का अंदाजा हो जाता है. जाहिर है फिल्म में संजू बाबा का भी काफी दमदार रोल रहा है.