शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा की फिल्म हाल में रिलीज हुई. बीते दिन उनकी फिल्म सिनेमा घरों में आई और अब पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. UT 69 Box Office पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को काफी प्रभावशाली लगी है. जिस तरह से इसमें जेल के अंदर का माहौल दिखया गया है और कैदियों का जीवन उसने दर्शकों के दिलों को छुआ है. आइये बताते हैं पूरी डिटेल.
UT 69 Box Office पहले दिन कितना हुआ?
बता दें कि, राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 3 नवंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म की चर्चा काफी जोर शोर से हो रही थी. जबसे इसका ट्रेलर सामने आया था और राज ने खुलासा किया उसके बाद दर्शकों के बीच यह फिल्म का क्रेज तो था. इसका ही असर हुआ है जो पहली बार एक्टिंग कर रहे राज कुंद्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
राज की फिल्म UT 69 Box Office पर पहले दिन काफी अच्छा करने में सफल हुई है. जैसा की यह उनकी पहली ही फिल्म है और इसमें कोई भी चर्चित नाम शामिल नहीं है. इसके बाद भी फिल्म ने पहले दिन 9 लाख रुपये (Raj Kundra Movie Collection) की कमाई दर्ज की है. दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म सिर्फ 350 स्क्रीन पर लगाई गई है. यानी मुश्किल से 25 से 30 सिनेमा हॉल में लगी होगी. ऐसे में यह कलेक्शन सही है और राज की पहली फिल्म के हिसाब से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने दर्शकों के दिलों को भी छुआ जो सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
#AankhMicholi Day -1 ₹ 20 Lakh Nett#Ut69 Day 1 – ₹ 9 Lakh Nett#LadyKiller [ Formality Release ] –
Day -1 Under 1 Lakh nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 4, 2023
3 नवंबर को तीन फिल्म रिलीज हुई हैं
बता दें कि, 3 नवंबर यानि शुक्रवार को इस बार तीन फिल्म रिलीज हुई हैं. इसमें एक राज कुंद्रा की UT 69 है जिसने Box Office पर ठीक रिस्पॉन्स हासिल किया, तो दूसरी फिल्म है Aankh Micholi जिसका कलेक्शन पहले दिन 20 लाख रुपये रहा है. यह फिल्म बड़े नाम के साथ शामिल है जिसमे मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अरशद वारसी, शरमन जोशी समेत कुछ अन्य कलाकार हैं. वहीं तीसरी फिल्म है Lady Killer जिसका बॉक्स ऑफिस महज 30 हजार रहा है. यह एक तरह से फ़ॉर्मेल्टी रिलीज थी.