दिवाली पर रिलीज होने जा रही साल की सबसे बड़ी फिल्म Tiger 3 का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म जिस दिन रिलीज हो रही है वो संडे है और दिवाली लक्ष्मी पूजन का दिन है. लेकिन फिर भी फैन्स का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर साफ़ देखा जा रहा है. कई शहरों में फैन्स तो पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर ले रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर फैन्स वीडियो शेयर कर रहे. तो आइए आपको बतात हैं दो दिन में कितने लाख टिकट सेल हुए हैं.
दो दिन में बिक गए Tiger 3 के 2 लाख से ज्यादा टिकट
जी हां सलमान खान की फिल्म के प्रति दर्शकों और जनता जबरदस्त उत्साह है. अब सलमान बॉलीवुड के सुल्तान हैं वो जब भी आते हैं तो सारे रिकॉर्ड टूटे हैं. ऐसे में अब जब उनकी सबसे बड़ी फिल्म Tiger 3 आ रही है तो जाहिर है क्रेज अलग लेवल का होगा. यह अब देखने को भी मिल रहा. कई शहरों में फैन्स पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर ले रहे हैं.
Advance booking of #Tiger3 is on fire as we are getting closer to the release.
222000 tickets sold by BMS for the opening day Sunday 12 November (Diwali Pujan) @yrf @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @emraanhashmi @SalmanKhan_— RAJ BANSAL (@rajbansal9) November 6, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tiger 3 Advance Booking के नंबर दो लाख पार कर चुके हैं. यह महज दो दिन में हुआ है और अभी फिल्म की रिलीज को 5 दिन बाकी हैं. अब तक दो दिन में 2 लाख बिस हजार टिकट सिर्फ नेशनल सिनेमा हॉल्स में सेल हो चुके हैं. अगर सिंगल स्क्रीन का आंकड़ा मिला लें तो यह आंकड़ा ढाई लाख या तीन लाख के करीब पहुँच गया होगा. यानी यह तय है की दिवाली वाले दिन रिलीज होने पर भी फिल्म पहले दिन (Tiger 3 Day 1 Box Office Prediction) आराम से 50 करोड़ की ओपनिंग हासिल करेगी.
बिहार से लेकर मुंबई और दिल्ली तक फैन्स बुक कर रहे पूरा थिएटर
Tiger 3 Advance Booking का बंपर क्रेज देखने को मिल रहा है. सलमान की सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए देश भर में भारी क्रेज है. अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं वह काफी दिलचस्प हैं. फैन्स पूरा अक पूरा थिएटर ही बुक कर ले रहे हैं. वहीं सलमान के टाइगर वाले स्कार्फ को पहनकर टिकट लेने जा रहे हैं और उसी अंदाज में पूरा सिनेमा हॉल बुक कर दे रहे.
The real Tiger is visible even among Biharis, members of Bihar #SalmanKhan fan club booking theater in full enthusiasm and swag.@Skfc_bihar #SKFCBihar#Tiger3 #Tiger3FirstDayFirstShow#Tiger3Diwali2023pic.twitter.com/JwoyQuyZP1
— B A D A S S – SRK Ka Baap (@OGSalmanFan) November 7, 2023
यह नजारा दिल्ली से लेकर मुंबई और बिहार से लेकर अन्य शहरों में देखने को मिल रहा है. इस बार साऊथ में भी फिल्म का काफी क्रेज नजर आ रहा है. यह तब है जब फिल्म में कोई भी साऊथ का स्टार नहीं है. ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट का मन्ना है की फिल्म धमाल मचाने वाली है. पहले दिन चूँकि दिवाली है ऐसे में फिल्म जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायेगी, लेकिन सोमवार से असली धमाल होगा और सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. यह तय है Tiger 3 आराम से 500 करोड़ का बिजनेस करेगी.