दिवाली पर आये टाइगर ने धमाल मचा दिया है. जी हां पहले दिन ही सलमान और कैटरीना की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और चछप्पर फाड़ कमा कर नया रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्मी पूजन होने के बाद भी जनता रविवार को काफी भारी संख्या में सिनेमा हॉल पहुंची और जमकर फिल्म को एन्जॉय किया. यही वजह है पहले ही दिन Tiger 3 Box Office पर धूम मचा चुकी है. फिल्म का क्रेज जनता में अलग ही लेवल का नजर आ रहा है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Tiger 3 Box Office पहले दिन ही बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 ने दिवाली वाले दिन थिएटर्स में तूफ़ान उठा दिया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस इतना जबरदस्त हुआ की यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई. सिनेमा हॉल के बाहर फैन्स ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे और जमकर डांस किया. थिएटर्स के बाहर ही लोगों ने दिवाली सेलिब्रेट की और फिर फिल्म देखने अंदर पहुंचे.
फिल्म में जितना दमदार एक्शन सलमान का है उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. सभी यह कह रहे टाइगर ने तो चुलबुल पण्डे और राधे को भी पीछे छोड़ दिया है. इधर कैटरीना के फाइट सीन और एक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही इस बार इमरान हाश्मी ने सबको सरप्राइज किया है. बात करें Tiger 3 Box Office ओपनिंग दे की तो यह वर्ल्डवाड 95 करोड़ रहा है. वहीं इण्डिया में करीब 45 करोड़ (Tiger 3 India Collection Day 1) का बिजनेस हुआ है. इसके साथ ही यह सलमान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
थिएयटर के बाहर लग रहे सलमान खान जिंदाबाद के नारे
जाहिर है सलमान खान का स्टारडम और उनका क्रेज बहुत बड़ा है. जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है तो करोड़ों दर्शक झूमकर फिल्म देखने पहुँचते हैं. ऐसे में अब जब Tiger 3 हो तो बात ही अलग हो जाती है. इस फिल्म का फेन्स करीब एक साल से इन्तजार कर रहे थे. यही वजह है अब जब फिल्म आई है तो फैन्स इसको पूरे जश्न के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग सलमान जिंदाबाद और टाइगर के नारे लगाते भी नजर आये.
#EXCLUSIVE DATA
Top Hindi worldwide grossers 2023:#Jawan 129.60 cr#Pathaan 106 cr#Tiger3 95 cr (including almost 2 days of overseas number with roughly 22 cr/$2.5M each day)#tiger3 #tiger3diwali2023 #salmankhan #katrinakaif #emraanhashmi #yrfspyuniverse #yrf @yrf… https://t.co/MvjFRX40sT pic.twitter.com/vORgwT2BIW
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) November 12, 2023
देश भर के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में तो मानो दिवाली मन रही है. चारों तरफ दर्शक झूमकर सलमान के अंदाज में आ रहे हैं और पटाखे और ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते हुए एन्जॉय कर रहे. मुंबई के Gaitey सिनेम से लेकर दिल्ली के डिलाइट और जयपुर के मराठा मंदिर और राजहंस तक सलमान की फिल्म के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है पहले दिन मल्टीप्लेक्स से ज्यादा सिंगल स्क्रीन से बिजनेस हुआ.