Tiger 3 Collection Day 3: सलमान ने मचा दिया धमाल, 3 दिन में वर्ल्डवाइड हो गई 250 करोड़ की कमाई..

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान की फिल्म ने धमाल मचा रखा है. Tiger 3 Collection Day 3 भी काफी शानदार रहा है. अब तक फिल्म को देश से लेकर विदेशों तक जबरदस्त प्यार मिल रहा है. महज तीन दिन में अब फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुँच रही है. इसके साथ ही टाइगर अब सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बनने जा रही है. आइये आपको बताते हैं इण्डिया में टाइगर फिल्म ने कितनी कमाई की है और वर्ल्डवाइड अब तक कितना बिजनेस हो गया है.

टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफ़ान

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है., उधर बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने तूफ़ान उठा रखा है. महज तीन दिन में ही फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. Tiger 3 Collection Day 3 के जो नंबर सामने आये हैं वह हालाँकि पहले और दूसरे दिन के मुकाबले कम हैं.

टाइगर 3 ने पहले दिन 45 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. इसके बाद दूसरे दिन बड़ी उछाल के साथ फिल्म ने आल इण्डिया 65 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. अब वहीं तीसरे दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई करीब 42 करोड़ बताई जा रही है. इस तरह से इण्डिया (Tiger 3 Collection In India) में टाइगर का कलेक्शन 150 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. यानी अब अगले वीक शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बम्पर होने वाली है. इस तरह से पहले वीकेंड में फिल्म 400 करोड़ के करीब जा पहुंचेगी.

Tiger 3 Worldwide Collection

उधर अगर बात करें टाइगर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह महज दो दिन में ही 190 करोड़ हो गया था. वहीं अब तीसरे दिन का मिलकर 260 करोड़ के करीब हो गया है. तो अब आप समझ सकते हैं की विदेशों में भी फिल्म ने महज तीन दिन में करीब 130 करोड़ की कमाई की है. हालांकि यह कलेक्शन शाहरुख़ की फिल्म पठान और जवान से कम है.

जाहिर है विदेशों में शाहरुख़ की फिल्म काफी ज्यादा कमाई करती हैं. हालांकि यह अभी ही देखने को मिला है. इससे पहले Zero, हैरी मेट सेजल और Fan जैसी फ़िल्में विदेशों में भी महाफ्लॉप साबित हुई थीं. लेकिन महज तीन दिन में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस करना कमाल है. यह इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सिर्फ पठान और जवान ही यह कर पाई थीं. इस क्रेज को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि, फिल्म लाइफटाइम में वर्ल्डवाइड लेवल पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

Leave a Comment