साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने तूफ़ान उठा रखा है. बीते दिन बुधवार को जब इण्डिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फ़ाइनल मुकाबला खेला गया फिर भी इसका असर बॉक्स ऑफिस पर उतना ज्यादा नहीं पड़ा. यानी क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होने के बाद भी सलमान खान का क्रेज भारी रहा. यही वजह है की अब Tiger 3 Collection महज 4 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड लेवल पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. आइये आपको बताते हैं अब तक इण्डिया में इतनी हुई है कमाई.
Tiger 3 Collection 4 दिन में कितना हुआ?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर ने दर्शकों का दिल जीत रखा है. यह फिल्म न सिर्फ इण्डिया में बल्कि विदेशों में भी धमाल मचाती नजर आ रही है. यही वजह है कि, महज 4 दिन के अंदर ही Tiger 3 Collection वर्ल्डवाइड लेवल पर 300 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
जिस तरह से दर्शकों में टाइगर फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. वह दिलचस्प और गजब है. यह सलमान का अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. हालांकि जवान और पठान से टाइगर अभी पीछे है. जाहिर है यह दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड लेवल पर काफी ज्यादा कमाई की थी. साथ ही शाहरुख़ का 4 साल बाद कमबैक हुआ था. लेकिन Tiger 3 ने भी नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं.
#Tiger3 is marching towards ₹3⃣0⃣0⃣ cr milestone mark at the WW Box Office. #SalmanKhan's film continues to hold well despite #IndvsNZ semifinals on Wednesday.
Day 1 – ₹ 95.23… pic.twitter.com/ndm9AjZcO6
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 16, 2023
Tiger 3 India कलेक्शन भी 150 करोड़ पार
सलमान की फिल्म देखने के लिए देश भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सिंगल स्क्रीन थियेटर्स तो हर तरफ फुल नजर आ रहे हैं. लोग ढोल नगाड़े के साथ सिनेमा हॉल पहुँच रहे हैं. सलमान के स्टाइल में उनका वाला मफलर पहनकर फैन्स फिल्म देखने जा रहे हैं. जिस तरह का क्रेज टाइगर के लिए है वह काफी दिलचस्प है. यही वजह है फिल्म ने महज चार दिन में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में कर ली है. पहले दिन 45 करोड की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 65 करोड़ और तीसरे दिन 52 करोड़ रुपये का कारोबार किया. चौथे दिन वर्ल्डकप मैच के बावजूद भी फिल्म ने 23 करोड़ का कलेक्शन किया.