बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. तो इसी बीच बीते दिन वह इण्डिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को देखने स्टेडयम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें स्टेडयम में रवि शास्त्री और अन्य होस्ट के साथ देखा गया. इसी दौरान एक होस्ट ने रणबीर कपूर से सवाल किया की अगर आपको विराट कोहली की बायोपिक करने का मौका मिलेगा तो आप क्या करेंगे. इस पर रणबीर ने जो जवाब दिया उसकी काफी चर्चा हो रही है.
रणबीर कपूर ने विराट कोहली की बायोपिक पर क्या कहा?
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टर और क्रिकेट के सुपरस्टार किंग कोहली (Virat Kohli Records) छाये हुए हैं. विराट कोहली का नाम दुनिया भर में इस समय छाया हुआ है. बड़े बड़े दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं. जाहिर है विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपना शतकों का अर्धशतक पूरा कर सचिन तेंदुलकर का रकोर्ड तोड़ दिया.
इधर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor on Virat Kohli Biopic) और अन्य स्टार्स भी कोहली की जमकर तारीफ करते नजर आये. जब रणबीर से स्टेडियम में मैच से पहले विराट की बायोपिक करने पर सवाल किया गया तो रणबीर ने दिलचस्प जवाब दिया। अभिनेता कहते हैं- देखिए अगर कोहली पर बायोपिक बनेगी, तो उसमे उन्हें खुद ही रोल करना चाहिए. विराट किसी फिल्म स्टार से कम पॉपुलर और स्टाइलिश नहीं हैं. ऐसे में उन्हें खुद ही अपना रोल करना चाहिए। वैसे भी कोहली एक उम्दा खिलाड़ी हैं.
रणबीर कपूर ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट कप्तान
मैच के बीच रणबीर कपूर से रोहित शर्मा को लेकर भी सवाल किया गया. तो इसपर भी अभिनेता ने रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट कैप्टन बताया, वह कहते हैं- रोहित एक शानदार खिलाड़ी और कप्तान हैं. उन्होंने टीम को एक परवार की तरह रखा हुआ है, वह बहुत ही अच्छे लीडर हैं. बिना अपनी बैटिंग और रिकॉर्ड की परवाह किये बिना वो टीम को आगे रखते हैं और टीम को नया आयाम पर पहुंचाने का काम किया है. बता दें, रणबीर कपूर क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल के काफी बड़े फैन हैं. ऐसे में जब मशहूर फुटबॉलर डेविड वैकम भी कल मैच देख रहे थे. तो सभी फिल्म स्टार ने उनसे मुलाकात भी की.