जब भी कोई बड़ा प्रोग्राम या इवेंट होता है. तो उसमे सेलिब्रिटीज और बड़े सिंगर्स समा बांधने के लिए इन्वाइट किये जाते हैं. इधर अब जब 19 नवंबर को पूरी दुनिया की नजरे World Cup Final match में तिकी होंगी. ऐसे में इस मुकाबले से पहले शानदार परफॉर्मेंस और कार्यक्रम होने वाले हैं. क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले वैसे तो तीन चार नाम हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिकन सिंगर Dua Lipa की हो रही है. आइये बताते हैं कौन हैं वो और क्या खास होने वाला है.
कौन हैं Dua Lipa जो World Cup Final match में करेंगी परफॉर्म?
रविवार को अहमदाबाद के स्टेडियम में टीम इण्डिया और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS Final Match) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. जाहिर है कई साल बाद भारतीय टीम इस ख़िताब को जीतने के एकदम नजदीक खड़ी है. लगातार 9 मैच जीतने के बाद अब इण्डिया फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने है. ऐसे में इस मैच को और भी खास बनाने के लिए BCCI अब स्लेजिंग सेरेमनी को बेहद खास बनाने वाला है. इसके लिए दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर रही Dua Lipa को इन्वाइट किया गया है.
Dua Lipa वैसे तो लंदन में जन्मी हैं, लेकिन आज पूरी दुनिया में उनके लाखों करोड़ फैन हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैमी (Grammy Winer Dua Lipa) उन्हें तीन बार मिल चुका है. यही नहीं उनके नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.बता दें की Dua Lipa बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ की बड़ी फैन हैं. कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात की फोटो भी सामने आई थी. ऐसे में अब फैन्स इस सेरेमनी को अटेंड करने के लिए बेताब हैं.
Rehersal began at Narendra Modi Stadium For the World Cup 2023 final. [Jagran News]
Dua Lipa, Pritam, Jonita Gandhi set to perform in closing ceremony.#INDvsAUS #NarendraModiStadium#WorldcupFinal #CWC23Final #DuaLipapic.twitter.com/funowMcDL3
— Mufa (@MufaKohlii) November 17, 2023
World Cup Final match सेरेमनी में कौन कौन करेगा परफॉर्म?
Dua Lipa के अलावा कई और सिंगर और आर्टिस्ट World Cup Final match में परफॉर्म करने वाले हैं. इसमें प्रीतम, जोनिता गांधी समेत कुछ और नाम शामिल हैं. तो उधर कुछ फिल्म स्टार भी डांस परफॉर्मेंस दे सकते हैं. अब देखना होगा की ल रविवार का दिन है और ऐसे में दर्शक कितने जोश के साथ टीम इण्डिया का स्पोर्ट करते हैं. जाहिर है अब तक टीम ने सारे मैच जीते हैं. ऐसे में हर किसी की अब उम्मीद यही है बस इस बार वर्ल्डकप की ट्रॉफी इण्डिया के नामा आ जाये.