रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज दर्शकों में काफी अधिक है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस भी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. यह तो तय है की फिल्म बपर ओपनिंग हासिल करेगी. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा की क्या लाइफटाइम कलेक्शन में रणबीर शाहरुख़ की जवान और पठान को मत देने में सफल होंगे. जो बात पठान, जवान और गदर में थी उससे अधिक खास बात इस फिल्म में हैं. ऐसे में अगर मेल ऑडियंस को ज्यादा पसंद आई तो कुछ भी हो सकता है. आइये आपको बतात हैं फिल्म के 4 हाई पॉइंट्स क्या है जो दर्शकों को पसंद आएंगे,
एनिमल फिल्म का डायरेक्शन और म्यूजिक
सबसे पहला तो इस फिल्म की खासियत है डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा. तो दूसरे हैं रणबीर कपूर और तीसरा है म्यूजिक..आपको खास बात बता दें की फिल्म में 7 गाने हैं और सभी दमदार और दिल को छू जाने वाले हैं. यानी म्यूजिक के मामले में भी एनिमल फिल्म (Animal Movie Music) काफी दमदार और दिलचस्प है. अर्जन वैली और सतरंगा गाना रिलीज के बाद से ही लगातार हर तरफ ट्रेंड कर रहा है.
इसके अलावा भी फिल्म में कई और शानदार गाने हैं जो कहानी के साथ जुड़े हैं. वहीं संदीप रेड्डी वांगा के नाम पर दर्शक सिनेमा हॉल में झूमकर जा रहे हैं, जैसा पहले कबीर सिंह में देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे, यही वजह है इस बार भी काफी ज्यादा क्रेज संदीप के लिए नजर आ रहा है और दर्शक इस बात का जिक्र भी करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर का एनिमल अवतार
फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट और हाई पॉइंट रणबीर कपूर हैं. वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी एक्टिंग का तो क्या ही कहना है, एक्टिंग में तो वो हॉलीवुड एक्टर्स को भी फेल करते हैं. जो किरदार निभाते हैं उसी में पूरी तरह ढल जाते हैं. पहली बार अब रणबीर का इतना भयानक अंदाज और ग्रे कैरेक्टर देखने को मिल रहा है जिसके लिए दर्शक बेताब हैं. साथ ही उनका स्वैग और स्टाइल लड़कों को काफी आकर्षित कर रहा है.
एनिमल फिल्म में दिखाया गया पिता और बेटे का इमोशनल बांड
फिल्म की तीसरी सबसे खास बात है इसका इमोशनल अटेचमेंट. जैसा की संदीप रेड्डी ने अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह में एक लड़के का लड़की के प्रति जबरदस्त और क्रेजी प्यार दिखाया था, वह अब पिता और बेटे के बीच प्यार में बदल गया है. अनिल कपूर और रणबीर कपूर जोकि फिल्म में पिता और बेटे के किरदार में हैं. उनकी बॉन्डिंग और एक दूसरे के लिए अटूट प्यार जो कुछ बह कर गुजरने का दीवानापन है वह दर्शकों के दिलों में बैठ जायेगा.
फिल्म का डार्क और वायलेंट एक्शन और लव स्टोरी
एक्शन एक ऐसा जॉनर है जो मेल ऑडियंस कको काफी पसंद आता है. फीमेल और फैमली ऑडियंस को ज्यादा एक्शन पसंद नहीं आता है. केजीएफ, पुष्पा, टाइगर, पठान जैसे फिल्मों को मेल ऑडिएन्स ने ज्यादा पसंद किया था. अब एनिमल फिल्म (Animal Movie 4 High Points) भी मेल ऑडियंस के बीच काफी पसंद की जाएगी. साथ ही इमोशनल बांड और भयनकर एक्शन कुछ लोगों का दिमाग भी हिला देगा. तो वहीं रश्मिका और रणबीर के बीच का जो लव स्टोरी है वो भी आपको दीवाना बनाएगी. तो वहीं दूसरी तरफ आपको रणबीर के किरदार से हैरानी भी होगी.