रणबीर कपूर ने एनिमल बनकर सारा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. लोगों को इस तूफ़ान का अंदाजा नहीं था. लेकिन यह जब सिनेमा घरों में आया तो देश भर के लोग इस तूफ़ान को देखने थियेटर्स में आ पहुंचे. नतीजा यह हुआ की एनिमल के आगे बड़े बड़े सुपरस्टार और दिग्गज ढेर हो गए. डायरेक्टर के जज्बे और कॉन्फिडेंस ने यह साबित कर दिया वो जब भी आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. आइये आपको बताते हैं एनिमल फिल्म ने तीन दिन में कितनी कमाई की है.
Animal Box office तीन दिन में कितना हुआ?
संदींप रेड्डी वांगा ने फिर से अपना दमदार प्रदर्शन दिखा दिया. उन्होंने जिस भी हीरो के साथ फिल्म बनाई वो उसके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. पहले विजय फिर शाहिद कपूर और अब रणबीर कपूर के साथ मिलकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर बह रही है जिसके बहाव में बड़े बड़े बादशाह और दिग्गज बहते नजर आ रहे.
जी हां Animal Box Office पर तहलका मचा रही है. महज तीन दिन में एनिमल फिल्म का कलेक्शन आल इण्डिया में पठान, ग़दर, टाइगर, केजीएफ जैसे सभी धुरन्धरों को पटखनी दे चुकी है. फिल्म ने तीन दिन में 225 करोड़ रुपये (Animal India Collection) की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था की रणबीर कपूर के प्यार में जनता और दर्शक इस कदर लट्टू हो जायेंगे की सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे. बहरहाल अब जो है वो तो सामने है और संदीप ने रणबीर के साथ मिलकर इतिहास रच दिया है.
पठान, टाइगर, ग़दर, केजीएफ सबपर अकेले भारी पड़ा एनिमल
अब जब कोई भी फिल्म धुआंधार और ऐतिहासिक बिजनेस करती है. तो जाहिर है उसका पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म से तुलना होती है. ऐसे में अब जब Animal Box Office पर तूफ़ान मचाये है तो उसकी तुलना पठान, जवना, ग़दर, टाइगर जैसी बड़ी फिल्मों से हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि, इन सब बड़े सुपरस्टार की फिल्मों पर रणबीर अकेले भारी पड़ गए हैं. फिल्म (Animal Box Office Record) ने महज तीन दिन में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
#BoxOffice of #Jawan Vs #Animal Vs #Pathaan after 3 days
1. #Jawan: 180.48 cr (206.09 cr including 25.61 cr nett Tamil & Telugu)
Overseas: $17 million
Worldwide Gross: 385.69 cr2. #Animal: 175.62 cr (203.07 cr including 27.45 cr nett Tamil & Telugu)*
Overseas: $16 million*… https://t.co/sNeaIYS62V pic.twitter.com/6fR6BvuQiA— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) December 3, 2023
इस बात को कोई सोच भी नहीं सकता था की शाहरुख़ की सब्नसे बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड कोई तोड़ पायेगा. अब इस तूफान को देखकर यह कहा जा सकता है एनिमल लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में हो सकता है पठान, गदर और अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड आसानी से तोड़कर नंबर 1 पर काबिज हो जाएगी. वैसे भी हर कोई यह मानता है आने वाले समय के सुपरस्टार रणबीर कपूर ही होंगे. उनके अलावा यंग जनरेशन में किसी में इतना टैलेंट नहीं है.