इन दिनों हर तरफ बस एक ही नाम चर्चा में है. वो है Animal जिसकी धूम देश भर में देखने को मिल रही है. इस एनिमल से मिलने के लिए दर्शक बेहद दीवाने हैं. उनका क्रेज देखते ही बन रहा है. यही वजह है Animal Box Office पर भी दहाड़ते हुए आगे बढ़ रही है. वर्ल्डवाइड के बाद अब इण्डिया में भी एनिमल ने दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है, वो कोई और नहीं पठान, जवान और गदर हैं. ऐसे में अब सनी देओल और शाहरुख़ खान भी यंग रणबीर के स्टारडम के आगे फीके नजर आ रहे.
पठान, जवान और गदर को एनिमल ने दी धोभी पछाड़
जी हां संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. एनिमल की दहाड़ ऐसी है जिसके आगे बड़े बड़े दिग्गज धाराशाई होते जा रहे हैं. क्या पुष्पा, क्या केजीएफ, इधर तो पठान जवान और गदर भी एनिमल के आगे फेल हो गए हैं. जी हां Animal Box Office पर इस कदर तहलका मचा रही है जिसको देखकर बड़े बड़े दिग्गज हैरान रह गए.
एनिमल फिल्म ने दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जी बिजनेस किया उसने इतिहास रच दिया है. 25 करोड़, फिर 34 और रविवार को करीब 42 करोड़ का कलेक्शन कर एनिमल ने सबका रिकॉर्ड डाला है. न सिर्फ रिकॉर्ड टूटा बल्कि एक न्य इतिहास रचा गया है. यह इससे पहले कसी दूसरी फिल्म के साथ नहीं हुआ था जब दूसरे वीक में इतने बड़े नंबर बॉक्स ऑफिस पर आये हों. ऐसा तो हॉलीवुड फिल्मों के साथ भी नहीं होता है. यानी एनिमल का क्रेज तूफानी है जिसे रोकना अब मुश्किल है.
#Animal ROARS at #BoxOffice
All time highest 2nd Fri, 2nd Sat & 2nd Sun
400 cr nett Hindi India & 700 cr worldwide gross tomorrow
Week1: 300.81 cr (338.63 cr all languages)
Day8: 21.56 cr
Day9: 36.25 cr (68% jump)
Total: 356.62 cr Hindi (401.08 cr all languages)
Read here:… https://t.co/OM9KKkWK3w pic.twitter.com/64RcHrmaVN
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) December 9, 2023
एनिमल लाइफटाइम कलेक्शन होगा 600 करोड़?
जिस अंदाज में रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ओफ्फ्स पर धूम मचा रही है. उसको लेकर दर्शकों में बहुत क्रेज है. अब तक जो नंबर ट्रेड एक्सपर्ट और बड़े बड़े दिग्गजों ने सोचे नहीं थे. वो नंबर एनिमल फिल्म के आ रहे हैं. ऐसे में अब सवाल यह है क्या लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में एनिमल जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जोकि संभव लग रहा है. आल इण्डिया कलेक्शन एनिमल का अभी 450 करोड़ हो गया है. जो अब आसानी से 650 करोड़ तक जायेगा। हिंदी में सबसे बड़ी फिल्म जवान है जिसका कलेक्शन 565 करोड़ के करीब है.