1 दिसंबर को दो फ़िल्में रिलीज हुई थीं. एक तरफ रणबीर कपूर तो दूसरी गतराफ़ विक्की कौशल थे. एनिमल फिल्म ने तूफ़ान ला दिया है, तो वहीं इस तूफान के सामने सैम बहादुर भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. हालांकि दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार एनिमल फिल्म को दिया है. लेकिन फिर भी 10 दिनों में एनिमल जैसे तूफ़ान के सामने भी बिक्की की फिल्म दमदार अंदाज में आगे बढ़ रही है और शानदार कलेक्शन किया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म के कलेक्शन से जुडी पूरी डिटेल.
Sam Bahadur Box Office कितना हो गया?
दिग्गज डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर अच्छा परफॉर्म कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर भले ही एनिमल से काफी पीछे रह गई. लेकिन दर्शकों का दिल जीत रही यह फिल्म धीमे धीमे बढ़ते हुए 60 करोड़ के करीब पहुँच चुकी है. फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते भी बढ़ी है और लगातार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अच्छा परफॉर्म किया.
करीब साढ़े 7 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संडे को हुए है. इस तरह से अब दो हफ्ते यानी करीब 11 दिन में Sam Bahadur Box Office 60 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है. यह आंकड़ा बढ़कर 75 तक जा सकता है. अभी 11 दिन में फिल्म का कलेक्शन 57 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं उधर एनिमल फिल्म की बात करें तो उसका कलेक्शन 450 करोड़ रुपये पहुँच गया है. इस तूफान की वजह से विक्की की दमदार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी फीकी रह गई.
#SamBahadur had an impressive second weekend. Crosses the Half Century mark.
Week 1 ₹ 38cr
Day 8 ₹ 3.60cr
Day 9 ₹ 7cr
Day 10 ₹ 7.70crTotal: 56.30cr
BOX-OFFICE SUCCESS. 🔥👌 pic.twitter.com/qzX4NV5OFl
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) December 11, 2023
विक्की कौशल बना सकते थे बड़ा रिकॉर्ड
अगर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिंगल या सोलो रिलीज होती। तो बॉक्स ऑफिस आराम से 150 करोड़ या 200 करोड़ भी पार कर सकता था. अभी तक विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Uri है जिसने करीब 225 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. अब Sam Bahadur में भी वो बात थी जो 200 करोड़ तक जाती, लेकिन मेकर्स का एनिमल के साथ रिलीज करना इस रिकॉर्ड बनने पर भारी पड़ गया. हालांकि अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है और फिल्म काफी पसंद की जा रही है. फैमली ऑडियंस के बीच सैम बहादुर पसंद की जा रही है.