करीब 3 साल से साथ रह रहे Arbaaz और Gorgia भी अब अलग हो गए हैं. इनके अलग होने की खबरें तो काफी चर्चा में थीं. जिसपर अब गोर्जिया ने खुलकर बात की है और अलग होने की वजह भी बताई. जॉर्जिया ने हालाँकि पहले भी शादी को लेकर साफ़ इंकार किया था. उन्होंने कहा था हम अच्छे दोस्त हैं और आगे भी दोस्त रहेंगे. अब ब्रेकअप के बाद भी उन्होंने दोस्ती जारी रखने की बात कही. लेकिन अलग होने की बड़ी वजह का भी खुलासा कर दिया है.
जॉर्जिया और अरबाज का क्यों हुआ ब्रेकअप?
मलाइका से डायवोर्स होने के बाद अरबाज के लाइफ में जॉर्जिया आई थीं. इनके साथ दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों एक दूसरे को कुछ साल तक डेट किया. लेकिन अब अलग हो गए हैं. जॉर्जिया ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने अलग होने की वजह बताई. जॉर्जिया ने बताया- अरबाज और उनकी मैंटलती काफी अलग है.
जॉर्जिया कहती हैं- हम दोनों की थिंकिंग मिलती नहीं है और टेस्ट भी दोनों का काफी अलग है. मुझे काफी घूमना पसंद है और हर वक्त अलग अलग जगह एक्सप्लोर करना और खाना पसंद हैं. लेकिन अरबाज हैं की उनको घर में ही बैठना पसंद है. वह घर पर बैठकर दिनभर फिल्म देखते हैं और फ़ूड एन्जॉय करते हैं. इसी तरह से कई अन्य चीजों में हमारी बॉन्डिंग नहीं बन पाती है. अब शादी करने और रिलेशन आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे की थिंकिंग मैच होना जरुरी है. नहीं तो फिर अलग होना ही बेहतर होता है. अब जर्जिया का यह बयान काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर फैन्स भी प्रतिक्रिया दे रहे.
क्या मलाइका अरोड़ा रहीं Arbaaj Or Gorgia के ब्रेकअप की वजह?
वहीं जब अरबाज और जॉर्जिया अलग हुए तो मलाइका का नाम भी चर्चा में आ गया. कई लोग सोशल मीडिया पर ऐसा कह रहे थे मलाइका की वजह से ऐसा हुआ है. तो वहीं कई न्यूज आर्टिकल भी ऐसी चल रहे थे. लेकिन जॉर्जिया ने मलाइका को लेकर बड़ी बात कही. जॉर्जिया ने कहा- मलाइका हमारे अलग होने की कोई वजह नहीं हैं. बल्कि मैं और मलाइका तो अच्छे दोस्त हैं. हम अपनी अंडरस्टेंडिंग से अलग हुए हैं, इसमें दोनों की सहमति है और आगे भी हम दोस्ती जारी रखेंगे बस रिश्ता बदल गया.