दो दिन बाद दो बड़ी फ़िल्में एक साथ आ रही हैं. एक तरफ किंग खान हैं, तो दूसरी तरफ बाहुबली प्रभास.. दोनों के फैन्स बेसब्री से फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब हर किसी की नजरें इस मेगा क्लैश पर लगी हैं. हर कोई जानना चाह रहा है आखिर कौन सी फिल्म किसपर भारी पड़ने वाली है. तो हिंदी बेल्ट में तो शाहरुख़ की डंकी काफी आगे चल रही है. लेकिन एक मामले में सालार ने पहले ही डंकी को मात दे दी है. हालांकि इसका प्रभास बॉक्स ऑफिस पर कितना पड़ेगा यह देखना होगा.
सालार ने डंकी को किस मामले में मात दे दी?
सालार और डंकी दोनों फ़िल्में काफी दमदार हैं. एक में एक्शन है तो दूसरी फैमली ड्रामा फिल्म जिसमे दोस्ती और इमोशनल बांड देखने को मिलेगा. हालांकि दोस्ती की मिशाल दोनों फिल्मों में है. एक में सिर्फ दो दोस्तों की बेतहाशा मोहब्बत और एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने वाला नजारा देखने को मिलेगा.
यही वजह है सालार को लेकर भी दर्शकों में काफी क्रेज है. इसी वजह से सालार (Salaar Book My Show Interest Rate) ने रिलीज से पहले सबसे ज्यादा पसंद वाली फिल्म के मामले में डंकी को मात दे दी है. जी हां बुक माई शो जोकि टिकट बुकिंग एप है उसपर सालार फिल्म के प्रति 1 मिलियन यानि 10 लाख लोगों से भी ज्यादा ने दिलचस्पी दिखाई हुई है. वहीं डंकी फ़िल्म (Dunki Interest Rate) को करीब 4 लाख लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया है. हालांकि एडवांस सेल के मामले में डंकी सालार से आगे है. अब असली खेल तो रिलीज के बाद पहले दिन के कलेक्शन से ही पता चलेगा.
एडवांस सेल में सालार पर भारी है डंकी
आपको बता दें की, एडवांस सेल दो दिन पहले खुली है. दो दिन में डंकी फिल्म की करीब 2 लाख से ज्यादा टिकट सेल हो गई हैं. वहीं सालार की करीब डेढ़ लाख के आसपास है. इसमें हिंदी में सालार की एडवांस सेल काफी कम है. इसकी एक वजह फिल्म को कम स्क्रीन मिलना भी है. डंकी को जहाँ 10-15 शो मल्टीस्क्रीन में मिले हैं. सालार को मल्टीप्लेक्स हिंदी में महज 5-10 शो मिले हैं. ऐसे में हिंदी में तो शाहरुख़ की फिल्म प्रभास से काफी आगे निकलने वाली है. असली मुकाबला तो सिंगल स्क्रीन से देखने को मिलेगा.