प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज पहले से था. जो अब रिलीज के बाद सिनेमा हॉल्स में देखने को मिल रहा है. बाहुबली के बाद फिर से प्रभास का वो पुराना धाकड़ अंदाज दर्शकों को देखने को मिल गया है. यह बात लोगों को काफी पसंद आ रही. लेकिन फिल्म की डार्क थीम कई दर्शकों को निराश कर रही हैं. इस तरह से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. आइये आपको बताते हैं क्रिटिक्स क्या कह रहे और जनता क्या कह रही.
केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील अब सालार लेकर आये हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने तो हिंदी दर्शकों में उतना कर्जे नहीं बनाया था. लेकिन प्रभास को इस धाकड़ अंदाज में देखने के लिए फैन बेताब थे. वहीं जब इसका लिंक केजीएफ से पता चल रहा था. ऐसे में लोग केजीएफ वाला क्रेज सालार के साथ भी बनाये थे.
Rating: ⭐️⭐️⭐️#Salaar is a big scale entertainer portraying massive elevation scenes with larger than life portrayal of characters. #PrashantNeel’s narration style enhances the theatrical experience. #Prabhas carries the film on his shoulders, #Prithviraj aces it. #SalaarReview… pic.twitter.com/b7vN3eQd2e
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) December 22, 2023
अब फिल्म रिलीज के साथ ही हर कोई प्रभास की धमाकेदार कमबैक की बात कर रहा है. लोगों का कहना है प्रभास का स्वैग और दमदार एक्शन देखकर मजा आ गया है. लेकिन कई लोगों का कहना है हिंदी डबिंग उतनी दमदार नहीं हो पाई है जिसकी वजह से दर्शकों को थोड़ा बोर सा होने लगता है. लेकिन फिल्म में दोस्ती की कहानी है और इमोशनल सीन काफी हैं ऐसे में यह दर्शकों को सिनेमा हॉल तक जाने पर मजबूर कर देगी. प्रभास के साथ पृथ्वीराज की धाकड़ एक्टिंग और अंदाज दिल जीत रहा है.
Another mouth of positive
This time from Tamil spectators 😍😍😍
Literally the movie movie done well without boring elements 💯💯💯
Full and full action extravaganza 🫡🫡🫡#RecordBreakingSalaar#Prabhas #Salaar #SalaarReview #PrashanthNeel #SalaarCeaseFire #RebelStarPrabhas pic.twitter.com/PYA8TncW5y— Vijay_GreZz (@Vijayjo98603097) December 22, 2023
क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 3 और 4 स्टार दे रहे हैं. फिल्म की दिलचस्प बात इसका एक्शन, इमोशन, प्रभास का धाकड़ अंदाज है. तो वहीं फिल्म की कमी हिंदी डबिंग, बहुत ज्यादा डार्क होना और स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो होना बताया जा रहा है. ऐसे में अब देखना होगा की आखिर यह फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन कितना कर पाती है. हालांकि ओपनिंग तो बड़ी हो सकती है. वहीं फर्स्ट वीकेंड भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा रहने वाला है.