बाहुबली वाले प्रभास इन दिनों सालार बनकर धूम मचा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रभास भी बॉलीवुड के भाईजान सलमान के बड़े वाले फैन हैं. इस बात का खुलासा खुद प्रभास ने एक इंटरव्यू में किया था. जिसका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. जाहिर है सलमान हिंदी सिनेमा ही नहीं पूरे इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोविंग देश विदेश में है. आम लोगों के साथ ही कई बड़े स्टार्स भी सलमान के फैन हैं और उनके अच्छे दोस्त हैं.
प्रभास ने सलमान की तारीफ में क्या कहा?
सालार बनकर धूम मचा रहे प्रभास का जलवा जारी है. अभी बाहुबली के बाद उनकी कोई फिल्म उस लेवल की नहीं जा पाई थी. लेकिन अब इस बार सालार फिल्म के जरिये वह बड़ी सफलता हासिल करने वाले हैं. तो इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह सलमान खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल यह एक पुराने फिल्म के समय इंटरव्यू का है. इस दौरान मीडिया से कोई प्रभास से सवाल करता है हिंदी सिनेमा में उनका कौन फेवरेट है. तो वह तुरंत सलमान का नाम लेते हुए कहते हैं- सलमान हैं, वह तो मेरे ही नहीं मेरे दादा जी के भी फेवरेट स्टार हैं. प्रभास कहते हैं- दादा मेरे सलमान को काफी पसंद करते हैं वह कहते थे यह है हीरो.. अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और सलमान के फैन्स प्रभास की तारीफ कर रहे. जाहिर है सलमान का जलवा पूरे देश में है. बड़े बड़े स्टार भी उनके फैन हैं और अच्छे दोस्त भी.
#SalmanKhan: Hindi Industry openly accepted All films, Appreciated #Prabhas's #Baahubali + #Baahubali2
"#Prabhas: I like Salman My Grandpa was fan he looks Very good" #SalaarRulingBoxOffice
Wishing Blockbuster Success to #Salaar from Salman Fans pic.twitter.com/TMCfmlvb5W
— SALMAN SAJID FAN (@SALMANIA_12_27) December 24, 2023
सलमान की अपकमिंग फिल्म का नाम?
आपको बता दें टाइगर 3 के बाद अब सलमान साऊथ डायरेक्टर विष्णु वर्धन के साथ फिल्म कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम The Bull बताया जा रहा है. हो सकता है सलमान के जन्मदिन पर इस फिल्म से जुडी एनाऊंसमेंट हो सकती है. अगर ऐसा होगा तो फैन्स को जन्मदिन पर बड़ा तोहफा मिल जायेगा. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे जो 2025 में ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी Kick 2, Dabang 4 और एक दो फिल्म लाइनअप में हैं.