एक बार फिर से जनियर एनटीआर धमाल मचाने आ रहे हैं. अभी तक जहाँ वो RRR से दर्शकों का दिल जीत कर गए थे, अब वह एक बड़ी और ग्रैंड लेवल की फिल्म से वापस आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म देवारा का टीजर प्रोमो जल्द आने वाला है. फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में पहली बार जान्हवी कपूर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. तो आइये आपको बताते हैं कब आ रहा फिल्म का टीजर और क्या बड़ा होने वाला है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara Teaser इस दिन आ रहा
जूनियर एनटीआर की बड़ी फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी है. इस फिल्म को कोर्टला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का बेसब्री से फैन्स इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म हिंदी दर्शकों के बीच भी चर्चा में है और धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म के टीजर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है अब 5 दिन बाद फिल्म का प्रोमो और एक गलिप्स जारी होगी.
जी हां जान्हवी कपूर और एनटीआर (Jr NTR or Janhvi Movie) की फिल्म देवारा टीजर जल्द आने वाला है. हालांकि यह पूरी टीजर नहीं बल्कि एक प्रोमो वीडियो हो सकता है. 8 जनवरी को फिल्म का यह पहला गलिप्स वीडियो रिलीज होगा। देवारा फिल्म के ऑफिशियल हैंडल्स से एनटीआर का एक नया पोस्टर शेयर कर इसकी डेट बताई गई है.
Celebrating the #YearOfFEAR with a bang! 💥
Wishing you all an electrifying #Devara Year! ❤️
A fully loaded wave will hit you on January 8th with a solid #DevaraGlimpse 🌊@tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor @NANDAMURIKALYAN @anirudhofficial @RathnaveluDop… pic.twitter.com/RYmVXBfQJG
— Devara (@DevaraMovie) January 1, 2024
Devara Star Cast Or Release Date
बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह 5 अप्रैल 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. इसके आल्वा फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में होंगे. वहीं कुछ अन्य एक्टर भी दमदार रोल में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है यह एक समुद्र के योद्धा की कहानी है. विजुअल काफी दमदार और ग्रैंड स्केल के हो सकते हैं. अब पहली गलिप्स जारी होने के बाद फिल्म की कहानी थोड़ी साफ होगी.