रणबीर कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया वह सबसे बड़े और पसंद किये जाने वाले स्टार हैं. यंग जनरेशन में जितना बड़ा स्टारडम और पॉपुलेरिटी रणबीर कपूर की है उतना किसी अभिनेता की नहीं. अब उन्होंने वो रिकॉर्ड बना दिया है जो काम सलमान भी नहीं कर पाए हैं. यानी शाहरुख़ और सनी देओल के बाद अब एक ही नाम है जिनकी फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म ने हिंदी में और आल इण्डिया कितना कलेक्शन कर लिया है.
Animal Box Office रिकॉर्ड
संदीप रेड्डी वांगा ने फिर से अपना दमदार टैलेंट दिखाते हुए नया इतिहास रच दिया है. वह जिस हीरो के साथ काम करते हैं वो फिल्म उसके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाती है. अब उन्होंने रणबीर कपूर को एनिमल बनाकर एक नया इतिहास रचा जो बड़े बड़े स्टार भी नहीं कर पा रहे थे. जी हां रणबीर और बॉबी की फिल्म एनिमा अब स्वैग से 500 करोड़ क्लब में एंटर कर गई है.
आल इण्डिया एनिमल कलेक्शन 545 करोड़ (Animal India Collection) हो गया है. यह नंबर बहुत बड़ा है जिसके आसपास अभी बड़े बड़े सुपरस्टार भी नहीं पहुँच पाए हैं. इसमें हिंदी का कलेक्शन ही अकेले 512 करोड़ के करीब है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने जो भी कहा लेकिन जनता ने तो दिल खोलकर इसको प्यार दिया है.इसके साथ ही हिंदी सिनेमा में रणबीर कपूर अब शाहरुख़ के बाद दूसरे सबसे बड़े स्टार बन गए जिनकी फिल्म ने 500 करोड़ जैसे ऐतहासिक क्लब में एंट्री की है. अब देखना होगा क्या सलमान अगली फिल्म से यह नंबर छूने में सफल होंगे या नहीं.
Breaking records and setting milestones!#Animal roars with pride as it crosses the remarkable milestones of 500 CR Hindi nett and 550 CR All India Nett. #RanbirKapoor #BoxOfficeMilestone #CinematicTriumph pic.twitter.com/teF2iJIGPx
— Indian Box Office (@TradeBOC) January 7, 2024
Animal Worldwide Collection
वहीं अगर एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह यहाँ भी रणबीर ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. इतना बड़ा नंबर इससे पहले सिर्फ शाहरुख़ की फिल्म जवान और पठान ने हासिल किया था. फिल्म ने 900 करोड़ कलेक्शन (Animal Box office Records) कर इंडियन सिनेमा की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है. रणबीर ने पिछली तीन फिल्मों से नया ही रिकॉर्ड बनाया है. पहले संकु से 300 करोड़ क्लब का रिकॉर्ड बनाया और अब एनिमल के साथ 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली.