Fighter Advance Booking: टिकट विंडो खुलते ही बिक गए इतने हजार टिकट, धमाल मचाने आ रहे रितिक और दीपिका

रितिक रोशन और दीपिका की जोड़ी मिलकर धमाल मचाने आ रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों का केज साफ़ नजर आ रहा है. टिकट विंडो खुलने का इन्तजार कर रही जनता अब टूट पड़ी है. पहले ही दिन फिल्म ने काफी शानदार परफॉरम किया है. इस क्रेज को देखकर अब यह कहा जा रहा है फिल्म पहले दिन अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली है. तो आइये आपको बताते हैं पहले दिन बुकिंग खुलते ही कितने हजार टिकट बिक गई हैं.

Fighter Advance Booking Day 1

बैंग, बैंग, वार और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके सिद्धार्थ आनंद अब फाइटर लेकर आ रहे हैं. पिछले साल पठान से धमाकेदार शुरुआत की, वहीं अब इस साल फिर नए साल के मौके पर रितिक को फाइटर बनाकर ला रहे हैं. दिलचस्प बात यह है की इसमें दीपका पादुकोण भी फाइटर बनी हैं. अब देखना होगा की आखिर रितिक और दीपिका मिलकर कितना बड़ा धमाल मचाते हैं.

फिलहाल तो इसकी शुरुआत फिल्म की एडवांस बुकिंग से पता चल रही है. पहले दिन नेशनल थिएटर्स PVR Inox Or Cinepolis मिलकार 24 हजार टिकट (Fighter Advance Sale) सेल हुई हैं. एक तरह से तो यह अच्छी शुरुआत है, लेकिन धमाकेदार नहीं है. हालाँकि अभी फिल्म की रिलीज में 4 दिन बचे हैं और यह माना जा रहा है टोटल एडवांस बुकिंग करीब डेढ़ से दो लाख के बीच पहुँच जायेगी. यानी इस हिसाब से फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती है.

Fighter First Day Box Office Prediction

अब अगर बात करें फिल्म की तो इसमें रितिक, दीपिका, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षयः ओबरॉय नजर आएंगे. इसके अलावा कई और दिग्गज एक्टर दिखने वाले हैं. अब फिल्म की पहली दिन की जो एडवांस बुकिंग करीब 25 हजार आई है. उसको देखकर पहले दिन के ओपनिंग कलेक्शन का अंदाजा लगाया जा रहा है. क्रिटिक्स और ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है की फिल्म पहले दिन करीब 30-35 करोड़ के बीच का बॉक्स ऑफिस कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो रितिक अपनी फिल्म वार के ओपनिंग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे और उससे काफी पीछे रह जायेंगे.

Leave a Comment