Video: प्रभु राम के दर्शन के लिए आधे घंटे लाइन में लगे रहे बड़े फिल्म स्टार्स, देखें कैसे हुई एंट्री

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर बड़ा दिग्गज अयोध्या में पहुंचा था. देश के सबसे अमीर मुकेश व्यक्ति मुकेश अम्बानी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन समेत आलिया और रजनीकांत सब शामिल रहे. कुछ घंटे मंदिर प्रांगण में बैठने के बाद सभी को बारी बारी से दर्शन करने का मौका मिला. उस दिन सिर्फ वीआईपी लोग ही मौजूद थे, फिर भी सभी को लाइन में लगकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने पड़े. अब यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रभु राम के दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे फिल्म स्टार्स

जाहिर है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने सभी दिग्गज पहुंचे थे. सुबह सुबह अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी कार से होटल तक गए, इसके बाद मंदिर तक जाने के लिए ई रिक्शा में बैठकर सभी पहंचे,. यह वीडियो भी काफी चर्चा में है. तो इसी बीच एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे सभी फिल्म स्टार्स  (Film Stars in Que For Ram Darshan) लाइन में लगकर प्रभु राम के दर्शन के लिए इन्तजार कर रहे हैं.

आपको बता दें, मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले फिल्म स्टार्स में करीब 20-25 नाम थे. साऊथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के दिग्गज अयोध्या पहुंचे हुए थे, सभी मंदिर प्रांगण में बैठे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो और फोटो काफी सुर्ख़ियों में बनी हैं. इसके बाद जब प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो सबने लाइन में लगकर प्रभु राम के दर्शन किये. अब यह वीडियो काफी चर्चा में है जिसमे कैटरीना, रणबीर, आलिया, विक्की, माधुरी, रजनीकांत अमिताभ समेत अन्य सभी लाइन में लगकर मंदिर में जाते नजर आ रहे हैं.

भीड़ से आलिया को प्रोटेक्ट करते नजर आये रणबीर कपूर

सभी फिल्म स्टार्स ने आधे घंटे तक लाइन में लगकर इन्तजार किया, तब जाकर कहीं इन सभी को दर्शन हो पाए. इधर सब एक एक करके लाइन से मंदिर के अंदर जाते गए और दर्शन कर बाहर आये. अब यह खूबसूरत नजारा चारों तरफ सोशल मीडिया पर वायरेल हो रहा है. फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वीडियो में रणबीर (Ranbir or Alia In Ram Mandir) अपनी वाइफ आलिया का ख्याल रखते हुए उन्हें भीड़ से प्रोटेक्ट भी करते नजर आ रहे हैं. यह देखकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. यह भीड़ तब थी जब आम जनता नहीं थी. सिर्फ बड़े बड़े दिग्गज और खास लोग मौजूद थे. अब तो भक्तों की भीड़ का अनुमान लगाना मुश्किल है.

Leave a Comment