विक्की कौशल ने आर्मी अफसर बनकर फिर से धमाल मचा दिया था. बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर बनकर उन्होंने खूब धूम मचाया. साथ ही दर्शकों का दिल जीता. वहीं अब वो OTT पर आ रहे हैं. जी हां सैम बहादुर के ओटीटी पर रिलीज होने की डेट सामने आ गई है. यह फिल्म कई मायने में खास थी और अब जो दर्शक सिनेमा हॉल में फिल्म नहीं देख पाए. उनके पास घर बैठकर फिल्म देखने का मौका है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म कब और कहाँ पर स्ट्रीम होगी.
Sam Bahadur OTT Release Date क्या है?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेम बहादुर’ को काफी ज्यादा प्यार मिला था. Uri के बाद विक्की कौशल दूसरी बार आर्मी अफसर बनकर बड़े परदे पर आये थे. यह उस दमदार अफसर की कहानी थी जिनकी अगुवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध कारगिल युद्ध लड़ा था और जीत हासिल की थी. विक्की की दमदार एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों का दिल जीता था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. यह तब हुआ था जब फिल्म एनीमल के साथ रिलीज हुई थी. ऐसे में अब जो दर्शक दुबारा देखना चाहते हैं या जो थिएटर में नहीं देख पाए थे. उनके पास घर बैठे फिल्म देखना का मौका है. फिल्म अब Zee 5 पर 26 जनवरी को स्ट्रीम होगी. इस दिन के बाद से आप इसी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को देख पाएंगे. अब देखना होगा फिल्म ओटीटी पर कितने ज्यादा दर्शाको का दिल जीतती है और क्या नया रिकॉर्ड बनने वाला है.
#SamBahadur shines brightly among the stars! 💫#SamBahadurOnZEE5, premieres 26th Jan#ZEE5 pic.twitter.com/gWR9MUbCeQ
— ZEE5 (@ZEE5India) January 23, 2024
सैम मानिकशॉ बनकर विक्की ने मचाया था धमाल
बता दें, सैम बहादुर फिल्म आर्मी चीफ और फिल्ड मार्शल रहे सैम मानिकशॉ की कहानी थी. इस फिल्म के जरिये मानिकशॉ के शौर्य और जज्बे को दिखाया गया था, विक्की ने कारगिल युद्ध के योद्धा रहे सैम मानिकशॉ का किरदार ऐसे निभाया था जो गजब पसंद किया गया. फिल्म को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था. यही वजह थी एनिमल के साथ रिलीज के बाद भी फिल्म 150 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हो गई थी. अब फिल्म ओटीटी पर आ रही है और फिर से नए रिकॉर्ड बनने वाले हैं.