रितिक रोशन और दीपिका ने फाइटर बनकर धमाल मचा दिया है. फिल्म का क्रेज रिपब्लिक डे पर तो और अधिक बढ़ गया है. पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की है जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ने वाली है. जी हां रितिक ने नए साल पर फिर से धमाल मचा दिया है. साल की शुरुआत बहुत बम्पर अंदाज में हुई है. आइये आपको बताते हैं पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर डाली.
Fighter Box Office Day 1
सिद्धार्थ आनंद ने एक बार फिर से सुपर डायरेक्टर होने का जलवा दिखा दिया है. पठान के बाद अब इस साल फाइटर फिल्म से फिर उन्होंने दर्शकों को एंटरटेनमेंट और देशभक्ति का जबरदस्त डोज दिया है. फाइटर फिल्म ने शुरुआत की है. यह कलेक्शन कई मायनों में खास है क्योंकि फिल्म नॉन हॉलिडे थर्स्डे पर रिलीज हुई है.
जी हां रितिक और दीपिका स्टारर फिल्म फाइटर ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी इतनी धमाकेदार शुरुआत हुइक है जो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को और भी बम्पर होगी. इसकी झलक एडवांस बुकिंग में साफ़ नजर आ रही है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे तीसरे दिन फिल्म की बुकिंग 60% तक बढ़ गई है. यानी अब फिल्म ओपनिंग वीकेंड में आराम से 150-175 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
#HrithikRoshan's #Fighter is off to a flyer at the box office.
Film registers fantastic figure across all markets in the globe.
India Nett -… pic.twitter.com/3Kv3IF4ZhH
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 26, 2024
Fighter World Wide Box Office
अगर बात करें फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो वह भी धुआंधार है. आल इण्डिया कलेक्शन जहाँ 25 करोड़ के करीब है. तो वहीं वर्ल्डवाइड 37 करोड़ रूपए जा पहुंचा है. यानी विदेशों में भी रितिक दीपिका की इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस तरह से क्रेज को देखते हुए यह साफ कहा जा रहा है फिल्म काफी धमाल मचाएगी और कई रिकॉर्ड बनेंगे.