बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन अब रेस्टुरेंट बिजनेस में भी उतर गई हैं. अभी तक वह कॉस्मेटिक और अपैरल ब्रांड रन कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने इण्डिया में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह रेस्टोरेंट मुंबई में नहीं है. तो आइये आपको बताते हैं आखिर मुंबई छोड़कर सनी ने कौन से शहर में रेस्टोरेंट खोला है और उसका नाम क्या है.
Sunny leone Resturant का नाम क्या है?
अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी अब रेस्ट्रॉनटेर बन गई है. जी हां सनी ने अब अपना इण्डिया में पहला रेस्टोरेंट खोला है. हाल में खुले इस रेस्टोरेंट में खुद सनी पहुंची थी और ओपनिंग वाले दिन उन्होंने इसके बारे में बात की और अपने दिल की बात बताई.
सनी के रेस्टोरेंट का नाम है Chica Loca जोकि नॉएडा के सेक्टर 129 में है. यह बेहद खास और दिलचस्प है जब किसी सेलिब्रिटी ने अपना रेस्टोरेंट मुंबई में न खोलकर उत्तर प्रदेश के नोयडा शहर में खोला है. इस रेस्टोरेंट (Sunny leone First Resturant in India) में बेहद ख़ास कुजीन रखी गई हैं, कुछ तो सनी की फेवरेट डिश भी हैं जो उन्होंने पहले दिन आने वाले मेहमानों को अपने हाथ से खिलाई हैं. तो अब आप भी नोयडा के आसपास रहते हैं तो जाकर सनी के रेस्टुरेंट में खाने का मजा ले सकते हैं.
Which cocktail would Sunny Leone (@sunnyleone) like to be? She spills the beans as she talks about her newly launched restaurant, ChicaLoca, in Noida! Listen in #Sunnyleone #ChicaLoca #Noida #Bollywood #BiggBoss17 #Motherhood | @SakshiLitoriya_ pic.twitter.com/Efk4UQRzOr
— News18 (@CNNnews18) January 21, 2024
कौन कौन से बिजनेस में हैं सनी लियोंनी?
बात करें सनी के दूसरे बिजनेस की तो, वह ब्यूटी प्रोडक्ट, कॉस्मेटिक से लेकर अपैरल ब्रांड तक की मालकिन हैं. उनके लिपस्टिक और ब्यूटी ब्रांड का नाम StarStuck है, इसके अलावा वह एक फैशन ब्रांड भी चलाती हैं. वहीं अब रेस्टुरेंट खोलने पर उन्होंने कहा- यह मेरा काफी समय से मन था और मेरे भाई भी शेफ हैं. तो इसलिए मैंने रेस्टोरेंट खोलने का निर्णय लिया.