बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार आलिया और उनके पति सुपरस्टार रणबीर दोनों ने धमाल मचा रखा है. फिल्मों से लेकर रियल लाइफ तक हर जगह उनका जलवा देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब फिल्मफेयर अवार्ड में भी दोनों सुपरस्टार जोड़ी का जादू छाया रहा. जी हां एक तरफ आलिया ने बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड जीता. तो उधर रणबीर ने भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत लिया. अब दोनों के फैन्स ख़ुशी से झूम उठे हैं.
Ranbir Or Alia दोनों ने जीता FilmFare Award
फ़िल्मफेयर अवार्ड गुजरात में आयोजित हुआ. इस साल कई सुरपस्टार्स का जलवा देखने को मिला. तो सबसे दिचस्प रहा जब रणबीर और आलिया दोनों ने फिल्मफेयर अवार्ड जीत लिया. दरअसल रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. तो उधर आलिया ने भी बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड जीत लिया.
तो उधर आलिया को रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है. यानी दोनों पति पत्नी का जादू और जलवा फिल्मफेयर में देखने को मिला. अब दोनों के फैन्स जमकर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. दूसरी तरफ हर कोई इन दोनों को बधाई देता भी दिखाई दे रहा है. रणबीर और आलिया ने भी फिल्मफेयर मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की है.
Congratulations #RanbirKapoor on winning the @filmfare award for the Best Actor (Male).#Animal #AnimalTheFilm pic.twitter.com/IkKzzsb88R
— T-Series (@TSeries) January 29, 2024
FilmFare Award Best Film किसको मिला?
फिल्मफेयर में कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं. इसमें कुछ बेहद खास होते हैं जो फिल्म स्टार्स के लिए काफी मायने रखता है. इसी कड़ी में है बेस्ट फिल्म का अवार्ड जो इस साल विक्रांत मेसी की फिल्म ’12th Fail’ को मिला है. वहीं एनिमल से लेकर जवान फिल्म को कई और कैटगरी में अलग अलग अवार्ड दिए गए हैं. जाहिर है विक्रांत की फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्म है जिसे जरूर देखना चाहिए.