रितिक ने फाइटर बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, दर्शक फिल्म को देखकर क्रेजी हो गए हैं. फिल्म को मिल रहे अपार प्रेम की वजह से ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार हो रहा है. महज 5 दिन में फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. वहीं इण्डिया में भी फिल्म का अच्छा बिजनेस हो रहा है. आइये आपको बताते हैं कलेक्शन अब तक कितना हुआ है.
Fighter Box office वर्ल्डवाइड कितना हुआ?
सिद्धार्थ आनंद और रितिक की जोड़ी ने फिर से धमाल मचाया है. बैंग बैंग और वार के बाद दोनों फाइटर के साथ आये और फिर से जादू चला दिया. पहली बार रितिक और दीपिका की जोड़ी भी साथ आई जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया. यही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों की फिल्म को काफी प्यार मिल रहा.
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 209 करोड़ पर हो गया है. यह सिर्फ 5 दिन का क्लेलशन है. यानी फिल्म अभी आने वाले समय में और भी अच्छा परफॉर्म करेगी. इसके बाद करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350-400 करोड़ तक लाइफटाइम हो सकता है.
#Fighter First Weekend (4 Days) Box Office Collection:
India ~ ₹123.6 cr NBOC (₹147 cr GBOC approx) Decent
Overseas ~ ₹60.3 cr GBOC ($7 million) Fantastic 👌
Worldwide ~ ₹207.3 cr GBOC approx Good✅#FighterMovie #HrithikRoshan #SiddharthAnand https://t.co/WDTVF9eOK5— addatoday.com (@addatoday) January 29, 2024
Fighter India Collection
अब अगर बात करें रितिक और दीपिका की फिल्म का इण्डिया में कितना बिजनेस हुआ है. तो यह भी काफी शानदार है और 150 करोड़ से अधिक पहुँच गया है. पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इसके बाद दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई 44 करोड़ तक पांच गई थी. फिर शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने 27 करोड़ और 26 करोड़ का बिजनेस किया. फिर सोमवार को फिल्म ने 12 करोड़ कमाई की है. इस तरह से कुल 132 करोड़ के करीब जा पहुंचा है.