मार्वल स्टुडियज की एक नई फिल्म आ रही है. इसके रिलीज से पहले ही धमाकेदार रिकॉर्ड बनने की बात सामने आने लगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं डेडपूल एन्ड वोल्वरीन फिल्म की जिसका ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ. अब ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म का ट्रेलर अब दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. 24 घंटे में अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को व्यूज मिले उतना स्पाइडरमैन और एवेंजर को भी नहीं मिले थे.
Deadpool & Wolverine Trailer ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड?
जाहिर है मार्वेल एंटरटेनमेंट दुनिया का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हॉउस है. इनके प्रोडक्शन की जब भी कोई फिल्म आती है तो वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है. लेकिन अभी तो फिल्म रिलीज से पहले ट्रेलर ने ही इस बार बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा कहा जा रहा है ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 365 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
लेकिन यह व्यूज यूट्यूब पर तो नजर नहीं आ रहे. मार्वल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जो ट्रेलर शेयर किया गया है उसमे अभी 2 दिन में महज 20 मिलियन व्यूज नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर के व्यूज भी मिलकर देखेंगे तो यह बहुत ज्यादा 40-50 मिलियन पहुंचा होगा. लेकिन कई इंटरनेशनल मीडिया हॉउस यह रिकॉर्ड बनाने की खबर चला रहे. अब मामला क्या है समझ नहीं आ रहा, व्यूज इतने कौन से प्लेटफॉर्म पर आये हैं.
सबसे ज्यादा देखे गए फिल्म ट्रेलर
हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज तो दुनिया भर में रहता है. इनमे मार्वल की फिल्मे सबसे ज्यादा पॉपुलर रहती हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड भी इन फिल्मों के नाम ही है. इसमें एवेंजर्स Endgame 265 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पर है. उधर स्पाइडरमैन के ट्रेलर को भी करीब 350 मिलियन व्यूज मिले हैं.
देखें DeadPool and Wolverine ट्रेलर: