बॉलीवुड के सुपरहीरो और ग्रीक गॉड रितिक का जलवा जारी है. नए साल के मौके पर फाइटर बनकर आये रितिक ने धमाल मचाया है. हालांकि अपनी पिछली फिल्म वार के मुकाबले धमाल नहीं मचा पाए हैं. लेकिन फाइटर की उड़ान बॉक्स ऑफिस पर जारी है. रितिक और दीपिका की इस फिल्म को जनता का प्यार मिल रहा है. आइये बताते हैं फिल्म ने 22 दिन में कितनी कमाई कर ली है.
फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया?
एक्शन फिल्म के हीरो बन चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस बार रितिक के साथ आये. पिछले साल उन्होंने पठान बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. लेकिन इस बार उतना बड़ा तूफान नहीं उठा पाए. हालांकि फिर भी रितिक और दीपिका की फिल्म फाइटर ने अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.
अब इतने दिनों बाद भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने इण्डिया में 210 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड करीब 340 करोड़ रुपये का बिजनेस हो गया है. इस तरह से सिद्धार्थ आनंद फिर से एक्शन फिल्म के जरिये सफल साबित हुए और दर्शकों को भी जमकर एंटरटेन किया.
#EXCLUSIVE: Fighter Box Office Day 22: Hrithik Roshan And Deepika Padukone Starrer Scores Good 3rd Week Despite New Releases, Crosses 209 Crore Nett India And 345 Crore Worldwide Gross!https://t.co/tk7EPNKpN2#hrithikroshan #deepikapadukone #fighter #anilkapoor #siddharthanand… pic.twitter.com/qpHypJxTVG
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 16, 2024
रितिक रोशन की टॉप 5 फिल्म
रितिक रोशन हर साल एक दो फिल्म ही लाते हैं. लेकिन दमदार और शानदार होती हैं. अभी तक उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म War रही है. इसके बाद फाइटर दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं बैंग बैंग, काबिल और सुपर 30 भी अच्छा परफॉर्म किया था. अब आगे उनकी सबसे बड़ी फिल्म War 2 आ रही है. इस बार जूनियर एनटीआर उनके साथ आ रहे हैं.