हाल में मुंबई में एक बड़ा फिल्म अवार्ड इवेंट आयोजित हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह से लेकर साऊथ की लेडी स्टार नयनतारा और रानी मुखर्जी तक पहुंचे थे. इस इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड की विनर लिस्ट में कई दिलचस्प नाम भी रहे. शाहरुख़ खान से लेकर रानी मुखर्जी ने अवार्ड जीता है. आपको बताते हैं फिल्म स्टार्स ने किस कैटेगरी में इंटरनेशनल अवार्ड जीता है.
दादा साहब फाल्के विनर लिस्ट
बता दें, की इस बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो शाहरुख़ खान ले गए हैं. यह अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा- काफी वक्त हो गया था, मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिला था. अब मुझे जाकर कई साल बाद यह मिला तो अच्छा लग रहा है. शाहरुख़ को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है.
बेस्ट ऐक्ट्रेस की बात करें तो यह रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसिज चटर्जी वस नॉर्वे’ के लिए मिला है. बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड एनिमल फिल्म के डायरेक्टर ‘संदीप वांगा’ को दिया गया है. बेस्ट वर्सेटाइल ऐक्ट्रेस कैटेगरी में नयनतारा को अवार्ड मिला है. यही नहीं बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी ‘जवान’ के नाम रहा है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh or Yash Movie: केजीएफ से स्टार बने यश अब ब्लॉकबस्टर शाहरुख़ के साथ करेंगे फिल्म, पढ़ें डिटेल
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड लिस्ट
अब बात करें क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म की तो इसमें विक्की कौशल को फिल्म सैम बहादुर के लिए मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड करीना कपूर को फिल्म ‘Jane Jaan’ के लिए दिया गया है. बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स कैटेगरी में ’12 th Fail’ ने बाजी मार ली है. वहीं क्रिटिक्स बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जवान फिल्म के एटली ने हासिल कर लिया है. साथ ही बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल में बॉबी देओल ने बाजी मार ली है. उनका एनिमल अंदाज हर किसी को पंड आया था.